नगर परिषद के खिलाफ दूसरे दिन भी जारी धरना।


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा (प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज (संपादक)
थांदला गोपाल प्रजापत की रिपोर्ट
 नगर परिषद द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 2 में महिला एवं बाल विकास विभाग के समीप सरकारी नाले पर अवैध रूप से दुकान निर्माण किये जाने, वार्ड क्रमांक 15 में तेजाजी मंदिर के सामने,बालक छात्रावास से ले कर पुरानी कृषि उपज मंडी तक राजस्व भूमि लार अवैध काम्प्लेक्स निर्माण कर बाले बाले परिषद के जनप्रतिनिधियों के रिश्तेदारों,चहेतों को आवंटित किए जाने के विरोध में नगरीय पत्रकार समिति वास्तविक हकदार व्यापारियों,व नगर हित का कार्य कर रही है। प्रशासन यहां तक कलेक्टर को भी एकाधिक मर्तबा अवगत करवाने के बाद भी कार्यवाही नही किये जाने के चलते नगरीय पत्रकार समिति ने 20 दिसम्बर से स्थानीय आजाद चोक में आजाद प्रतिमा के पास अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया जो  दूसरे दिन भी जारी रहा। 
पुराना पोस्ट ऑफिस की भूमि हुई अब निजी
गौरतलब है कि नगर के मध्य पुराना पोस्ट  ऑफिस की भूमि जो कि नगर परिषद की  हो कर वर्तमान में करोड़ो रूपये मूल्य की है को भी नगर परिषद के भ्रष्ट सीएमओ ने चंद जनप्रतिनिधि उर्फ भूमाफियाओ को कुछेक लाख रुपये में अंदरखाने सौदा कर दिया। वही वार्ड क्रमांक 9 स्थित काम्प्लेक्स निर्मित होने से नाले का अस्तित्व खत्म हो गया जिसके कारण वार्ड के राजपुरा मोहल्ले सहित हनुमान अष्ट मंदिर मार्ग ओर स्टेट बैंक में बारिस के दौरान पानी भर जाने का खतरा बना रहेगा।दूसरे दिन के धरने में  पत्रकार सुधीर शर्मा,पूनमचंद मिस्त्री,अक्षय भट्ट,राजेश वैद्य, मनोज उपाध्याय, निरंजन भारद्वाज, धर्मेंद्र पचाल,नीलिमा डाबी,आत्माराम शर्मा,मेहरबान सिह सोलंकी,मनीष अहिरवार, धर्मेंद्र गोस्वामी, राजेश डामोर,जमील खान,शाहिद खान, कुलदीप वर्मा, गोपाल प्रजापत,सहित नगर के नागरिक प्रकाश चंद्र रूनवाल,महावीर मेहता,कमल मेहता,बलराम राठौड़,करण सिंह सिंगाड राजू सोनी, विक्रम सिंगाड मुकेश निनामा,आदि मौजूद रहे। आज के धरने  का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय