ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दिखावा कड़ाके की ठंड में पेड़ के नीचे जन सहभागिता से महिला की डिलीवरी


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा (प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज (संपादक)

शंकर राठौर की रिपोर्ट
कानवन-बदनावर विधानसभा क्षैत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अव्यवस्था को लेकर नित नए नए कहानी किस्सों से मिडिया कर्मी के माध्यम से प्रकाशित होने के बाद भी बदनावर क्षैत्र में स्वास्थ विभाग कि व्यवस्थाओ को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पदस्थ मेडिकल आफिसर के द्वारा सम्बधित उच्च अधिकारियों व स्थानिय ग्राम पंचायत ,राजस्व विभाग अनुविभागीय अधिकारी को अवगत कराने के बाद भी मुलभूत रुप से प्रदेश शासन के द्वारा स्वास्थ सम्बंधित सुविधाएं संसधान,स्टाप कमी,स्टाप कर्मीयों के लिए हेड क्वाटर कमी तो कहीं समय पर डाक्टर नर्स कि अनुपस्थिति से कानवन सहित अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को प्रदेश शासन के द्वारा अनदेखा किये जाने पर ग्रामीण लोगों का आर्थीक नुकसान हो रहा है तथा ग्रामीण क्षेत्रों कि गृर्भवती महिलाओं को प्रसव पिडा के वक्त स्वास्थ केन्द्र से लाभ नहीं मिल रहा है।हाल हि गत 15 दिसम्बर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कानवन‌ के सामने ठंडी-ठंडी हवा में पेड़ के नीचे कचरा बिनने वाली भारतीय नागरिक केलाश बाई महिला को कानवन‌ के शासकीय दवाखाने के कमरों में वर्षो से अड्डा जमाये बैठी नर्स कि हठधर्मिता के गृर्भवती महिला के साथ परिजन को परेशानी का सामना करना पड़ा।कानवन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 35,40 गांव से जुड़े होने के साथ साथ एम एल सी केस भी इस केंद्र पर आते हैं इमरजेंसी केस के लिए मरीजों के हित में 108 एम्बुलेंस सेवा को अनिवार्य रूप से उपलब्ध किए जाने की मांग है।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय