मामल:- 8 लेन एक्सप्रेस वे पर धरने पर बैठे किसानों का रास्ते की मांग को लेकर


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)





किसानों का धरना खत्म अधिकारियों ने दिया आश्वासन तब किसान उठे धरना स्थल से।

भामल/खवासा सुनील सोलंकी की रिपोर्ट
मंगलवार को ही ग्राम भामल के कई किसानो निर्माणाधीन दिल्ली मुंबई 8 लाइन एक्सप्रेस वे पर भामल के समीप पुराने तालाब पर उनके समीप किसानों की जमीन पर आने जाने के लिए रास्ता नहीं होने के कारण धरने पर बैठे थे। तो वहीं किसानों ने तालाब के समीप आसपास मशीनों से काम नहीं करने दिया उसके बाद जीआर कंपनी के अधिकारी एवं एनएचआई के इंजीनियर द्वारा आश्वासन दिया गया साथ ही एसडीएम के माध्यम से एक पत्र एनएचआई को लिखा गया है, यह बात जीआर कंपनी के अधिकारियों ने किसानों बताया उसके बाद किसान शाम 6 बजे धरने से उठे व आश्वाशन दिय गया और कहा कि जैसे अवार्ड पारित होगा हम यहां रास्ता बना दिया जाएगा वही किसानों ने मांग रखी थी कि अभी जितना आपने अर्थवर्क करा है वहां अभी आने जाने के रास्ते की समस्या है वहां वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में आप उतना उतना रास्ता हमें बनाकर दे दीजिए ताकि हम मवेशी  खेतों में आने जाने के लिए हमें रास्ता मिले तब ठेकेदार ने जितना अर्थ वर्क करा था उसमें 10 फीट का रास्ता तत्काल बना कर दिया गया उसके बाद किसान धरने से उठे अंत में किसानों की पहल रंग लाई तो वही जीआर कंपनी के अधिकारियों की माने तो हमने लिखित में विभागीय अधिकारियों को अवगत करा दिया है और जैसे ही अवार्ड पारित होगा हमारे द्वारा यहां रास्ता बनाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी धरने पर बैठे किसान बालू सोलंकी बबलू पटेल ,केशव सोलंकी, मांगूसिंग चौहान, रामसिंह सोलंकी,कैलाश नकुम,कमल चावड़ा,ने जानकारी देते हुए बताया है, कि हमें ठेकेदारों व एनएचआई के इंजीनियर द्वारा या आश्वासन दिया गया है, कि यहां जल्दी रास्ता बना कर दिया जाएगा तो वही तालाब का जो सर्वे नंबर 556 में राजस्व विभाग के आंकड़े में भी सरकारी रास्ता दर्शा रखा है वहा हमे रास्ता चाहिए यह हमारी माँग ओर कहा है की जल्द ही रास्ता बना कर दिया जाएगा अंत में हमारी पहल रंग लाई व ग्रामीणों को अब समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।वहीं मामले में थांदला एसडीएम अनिल भाना से चर्चा की तो उनका कहना है कि हमने एनएचआई को एक पत्र लिख कर दिया है, जैसे ही स्वीकृति मिलेगी किसानों का रास्ता दिया जाएगा।


रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय