राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन एवं कार्यशाला संपन्न क्षेत्रीय विधायक मनोज चांवला द्वारा पत्रकार भवन के दस लाख रुपए देने की घोषणा


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)
आलोट
राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा का प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मेलन एवं कार्यशाला रविवार को स्थानीय स्वर्णकार समाज धर्मशाला में संपन्न हुई कार्यक्रम में पत्रकारों के विभिन्न मुद्दों एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में आने वाली परेशानियों एवं शासन प्रशासन द्वारा पत्रकारों के साथ किए जा रहे सौतेले व्यवहार को लेकर व्यापक रूप से चर्चा हुई ।कार्यशाला को संबोधित करते हुए मोर्चा के महानियंत्रक यादव ने कहा कि राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा द्वारा समय-समय पर पत्रकारों के हित में कार्य किए जाते रहे हैं प्रदेश अध्यक्ष दलजीत सिंह गुरूदत्ता के द्वारा कहा गया कि राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा पत्रकारों की समस्याओं को हमेशा से शासन में बैठे लोगों तक पहुंचाता रहा है मोर्चा द्वारा पत्रकारों के लिए पेंशन योजना स्वास्थ्य योजना तथा पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग की जाती रही है।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मनोज चांवला ने कहा कि पत्रकारिता का क्षेत्र एक चुनौती भरा क्षेत्र है पत्रकार किसी भी परिस्थिति में सदैव अपने कर्म के लिए डटे रहते हैं कोरोना काल में भी पत्रकारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है आलोट क्षेत्र में पत्रकार भवन की वर्षों से चली आ रही मांग पर विधायक चांवला ने विधायक निधि से दस लाख रुपए देने की घोषणा की जिस पर उपस्थित सभी पत्रकारों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया कार्यक्रम में    विशेष अतिथि भाजपा नेता उपेंद्र सिंह यादव नंदन राज जैन प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉक्टर सुनील चोपड़ा जनपद सदस्य नीलम सोलंकी समाजसेवी अनिल देसरला अंजुमन कमेटी के सदर आसिफ लाला युवा नेता महेंद्र सिंह सोलंकी उपस्थित थे ।
स्वागत भाषण आलोट इकाई अध्यक्ष दिनेश जाँगलवा ने दिया 
कोरोना वारियर्स एवं पत्रकारों का  किया सम्मान
कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स डाँ आर के पाल, मिसाबंदी रामचंद्र शर्मा पत्रकार निलेश जाँगलवा दिनेश शुक्ला विनय निगम राहुल पारीक कपिल   जाँगलवा वासुदेव जर्वेश राकेश मेवाड़ा जीतु वरोला दुर्गा शंकर पहाडियां दीपक जोशी सहित बाहर से आए सभी पत्रकारों को सम्मान पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संभागीय अध्यक्ष मिश्रीलाल सोलंकी प्रदेश महासचिव राजेंद्र चौहान प्रदेश उपाध्यक्ष डीके शर्मा जिला उपाध्यक्ष ललित चोपड़ा राजेश मुणत ने भी संबोधित किया।  संचालन रतलाम से आए लक्ष्मण पाठक ने  किया आभार प्रकट महावीर सिंह तोमर गुना ने किया।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय