ग्राम ज्योति महिला संघ खवासा में व्यवसाय इकाइयों का हुआ शुभारम्भ


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

भामल/खवासा सुनील सोलंकी की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत गठित संकुल स्तरीय संगठन ग्राम ज्योति महिला संघ खवासा द्वारा संचालित शबरी माता सामुदायिक प्रषिक्षण केन्द्र परिसर में समृध महिला संपन्न परिवार एवं विकसित ग्राम की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में किये गये प्रयासों में स्थापित 7 प्रकार की व्यवसायिक गतिविधियों का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति शान्ति डामोर एवं माननीय जिला पंचायत सीईओ सिद्वार्थ जैन सर के द्वारा  फीता काटकर किया गया।उल्लेखनीय है कि परिसर में कृषि उपज संग्रहण एवं वितरण केंद्र दाल इकाई  दोना पत्तल इकाई मिर्च हल्दी धनिया पाउडर इकाई सब्जी फल खरीदी विक्री केंद्र जैविक खाद दवाई निर्माण केंद्र एवं सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की गई जिसमें समूह के करीबन 1000 परिवारों को रोजगार से जोडकर उनकी आजीविका को स्थायित्व देने का लक्ष्य रखा गया है।उक्त ईकाइयों की स्थापना में टीआरआईएफ संस्था,स्टैंडर्ड चारटर्ड बैंक एवं ग्रामीण बैंक खवासा का सहयोग रहा है।कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की पूजा एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया ।इतनी शक्ति हमें देना दाता की प्रार्थना के तत्पश्चात ग्राम ज्योति महिला संघ की अध्यक्ष श्री मति मंजू कटारा द्वारा बताया गया कि संगठन अंतर्गत समूह मे 6500 परिवारों को जोडा गया है। हमारे करीबन 3500 परिवारों को विभिन्न प्रकार की आय अर्जन गतिविधि से जोडा जाकर आजीविका को बेहतर बनाने का कार्य किया गया जिसके तहत ग्रामीण बैंक से सीसी लोन एवं आजीविका मिशन से प्राप्त आर एफ एवं सीआईएफ राशी की मदद मिली।की सचिव श्रीमती शाति सिंगाड ने बताया कि हम सभी समूह से जुड़ी महिलाओं का सपना था कि आजीविका के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनते हुए क्षेत्र में ही रोजगार प्राप्त हो और महिलाओं को पलायन पर नहीं जाना पड़े इस सपने के को साकार करने की दिशा में हमारा यह महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम में थांदला जनपद सीओ श्री रामचन्द्र हालू सर द्वारा विकासखण्ड के समूह की महिलाओ के कार्यो की सराहना करते हुए हर प्रकार से मदद करने का आश्वाशन दिया गया।कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन ने कहा कि आजीविका मिशन ओर टी आर आई के सहयोग ओर  महिलाओं की मेहनत से यह रोजगार मूलक इकाइयों का शुभारंभ हुआ है।इसके लिए सभी को बधाई देते हुंए  यहां से उत्पादित सामग्री के लिए शासन के स्तर पर बाजार उपलब्ध करवाने का आश्वाशन दिया गया तथा यहां की हर महिला लखपति क्लब की सदस्य बन सके।उन्होंने सुझाव देते हुए बताया की उत्पादित सामग्री की पैकेजिंग पर विशेष ध्यान देना होगा क्योंकि झाबुआ ऐसा नाम है जिसको सुनकर लोगों को विश्वास होता है कि यह वस्तु शुद्ध है बस यदि उसकी पैकेजिंग सही किया जाए तो हम लोग मार्केट आसानी से पा सकते हैं 
मध्य प्रदेश राज्य आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक विशाल राय ने कहा कि इन इकाइयों के निर्माण में ग्राम ज्योति महिला संघ की सभी महिलाओं का विशेष परिश्रम रहा है और यहां की इकाइयों में उत्पादित सामग्री के लिए जिले में आजीविका मिशन के लगभग 23 संकुल स्तरीय संगठन में 9000 समूह के साथ 1लाख महिलाएं जुड़ी है जिसके माध्यम से उत्पाद की मार्केटिंग की जाएगी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति डामोर ने कहा कि आपकी इन इकाइयों से निर्मित सामग्री जिले के साथ.साथ प्रदेश एवं देश में लोकप्रिय हो एवं सभी महिलाओं को इसके लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूं।कार्यक्रम में आजीविका उत्पादों की प्रदर्षनी एवं स्थापित गतिविधि केन्द्रों को देखकर  खवासा क्षैत्र के अलावा जिले के अन्य संकुल संगठन से आये अध्यक्षों को भी प्रेरणा मिली।कार्यक्रम का संचालन आजीविका मिशन के ब्लॉक प्रबंधक रमेशचंद्र मेवाड़ा ने किया और आभार खवासा सीएलएफ प्रभारी सुश्री संगीता चौहान ने माना कार्यक्रम को सफल बनाने में टीआरआईएफ मैनेजर विष्वदीप  बनर्जी अजय गहलोत,वर्धमान जाधव संकुल संगठन की उपाध्यक्ष गंगा बेन कोषाध्यक्ष पांगू पारगी  गोपाल राजू सीएलएफ समन्वय भावना पारगी एवं चेतना समर्थन एडिक्शन के साथियों का सहयोग रहा


रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय