सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)
भामल सुनील सोलंकी की रिपोर्ट
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा हर साल जनवरी के दूसरे सप्ताह में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है, लेकिन इस वर्ष, 2021 में सरकार ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की जगह राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाने का निर्णय किया है। सड़क सुरक्षा माह 2021 अभियान के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु आम-जन मानस को यातायात नियमों के प्रति अधिकाधिक जागरूक किया जाएगा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 18 जनवरी से 17 फरवरी एक माह तक सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया जिसमें अधिकारियों द्वारा जानकारी देते नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया मध्य प्रदेश के रतलाम प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री रविंद्र कुमार गुप्ता द्वारा विभागीय पत्र के आदेश के आलोक में इस बार सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। यह बताया साथ ही सड़क सुरक्षा माह से संबंधित तैयारियों के लिए गुरूवार को एनएचआई के प्रोजेक्ट मैनेजर ने भारतमाला परियोजना के तहत बन रहा दिल्ली मुंबई 8 लेंन एक्सप्रेस वे पर सड़क सुरक्षा आदि की जानकारी दी जिसमे सभी कर्मचारी उपस्थिति थे साथ नवनिर्मित दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के नर्सिंगपडा चेंनल 24 पर यातायात सड़क सुरक्षा में कैसी कमी लाई जाए इसके साथ ही कई अन्य जानकारियां बताई गई जिसमें जीआर कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मंगलेश जी पांडे,राकेश जी जांगीड़, कैलाश जी चोबसिया अजय जी मनावत आदि उपस्थित थे। वही एनएचआई के अधिकारी विवेक जायसवाल जेन साहब आश्वविन जी त्यागी आदि उपस्थित थे। ऊपरोक्त जानकारी जीआर कंपनी के लाइजनिंग मैनेजर अजय जी मनावत द्वारा दी गई है।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय