खवासा में दिनदहाड़े चोरी की वारदात व्यापारियों मे आक्रोश


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी पर उठ रहे हैं सवाल।
चोर सक्रिय पुलिस निष्क्रिय।

खवासा/थांदला
झाबुआ जिले के खवासा में आए दिन चोरी की वारदात हो रही है,लेकिन इस ओर जिम्मेदार पुलिस अधिकारी कोई ध्यान ही नहीं दे रहे हैं जिसके कारण आए दिन चोरियां हो रही है तो पूर्व में हुई चोरियों का अभी तक पुलिस खुलासा भी नहीं कर पाई है इस पर भी पुलिस प्रशासन पर सवाल उठना लाजमी। कुछ ऐसी ही घटना शनिवार की दोपहर में सामने आई है प्राप्त जानकारी के अनुसार अंतरवेलिया की एक महिला जिसका नाम.गंगा पति जिमू वसुनिया दूसरी महिला कमती पति गुल्लू जो खवासा में व्यपारी रिन्कू पिता मोहनलाल नाईक की कपड़े की दुकान पर कपड़े देखने के बहाने दुकान में आई और व्यापारी की आंखों में धूल झोकते हुए कपड़े नियत से उठाई जैसे ही चोरी की वारदात हुई वैसे ही व्यापारी की नजर पड़ी और एक महिला को धर दबोचा और दूसरी औरत कमती पति गुलू भागने में कामयाब हुई इसके बाद व्यापारी ने उक्त सूचना पुलिस को दी जिसके बाद व्यापारी व पुलिस के सामने महिला ने चोरी की वारदात कबुली उसके बाद व्यापारी ने रिपोर्ट करने से मना कर दिया और पुलिस से बोला मेरा समान मुझे वापस दे दो मुझे रिपोर्ट नही करना है अब सवाल यह उठता है कि पुलिस प्रशासन क्या ध्यान दे रहा है, जब आए दिन चोरी की वारदात हो रही हैं, फिर भी पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है। वही जिम्मेदार चौकी प्रभारी अपने कर्तव्य से मुकर कर हास्य भरा जवाब दे रहे हैं साथ ही कह रहे हैं कि भैया मैं तो थांदला में हूं मुझे वारदात का पता ही नहीं है जो चौकी पर है उनसे बात करो पर क्या एक जिम्मेदार चौकी प्रभारी का यह बयान हास्य ही लगता है बताते हैं कि खवासा में आए दिन चोर हाथ साफ कर रहे हैं लेकिन स्थानीय पुलिस आज दिन तक का खुलासा नहीं कर पाई है,पर अब सवाल यह उठता है कि आखिर व्यापारी क्यों कार्रवाई नहीं चाह रहा है तो वही पूर्व में भी चोरी का खुलासा आज दिन तक पुलिस नही कर पाई जिससे सवाल ये उठ रहा है, वही खवासा चौकी प्रभारी भानगढ़ी में ही मस्त होते हुए मन मस्त लड्डू फोड़ रहे हैं।क्या जिले के एसपी इस और संज्ञान में लेंगे यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय