जहा मर्जी वहां खड़े कर देते है वाहन नगर की बिगड़ रही यातायात व्यवस्था


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

नगर के मुख्य मार्ग पर कोई भी पुलिस का जवान नहीं रहता जिससे जाम की स्थिति निर्मित होती है
खवासा/थांदला
खवासा नगर में आए दिन ट्रैफिक की व्यवस्था सुधरने के बजाए बिगड़ती जा रही है। बस स्टैंड से लगाकर बामनिया रोड़, थांदला रोड़, बाजना रोड़ पर वाहन चालक अपनी मर्जी अनुसार जहा चाहे वहा अपने वाहन खड़े कर देते है। जब तक वाहन चालकों का काम पूरा नही होता तब तक दो पहिया वाहन घण्टो मुख्य मार्ग पर खड़े रहते है, इससे कई बार ट्रैफिक जाम की स्थिति भी निर्मित हो जाती है। इसके साथ ही सुबह से लेकर शाम तक नगर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक नही है।जिसके चलते बेधड़क भारी वाहन नगर में होकर गुजरते है, इस कारण भी यातायात बाधित होता है।तो वही बाजना मार्ग रोग्या देवी के मंदिर पर भी काफी यातायात का दबाव रहता है, जिसके कारण  टेम्पो चालक क्षमता से अधिक सवारियों को बिठाकर ग्रामीण अंचलों में पहुंचते हैं जिससे कभी भी दुर्घटनाओं का भय बना रहता है ऐसा नहीं है कि पुलिस को कुछ भी नहीं मालूम है आए दिन चौकी प्रभारी सहित पुलिस के जवान यहीं से होकर गुजरते हैं तो चौकी के सामने ही बड़े लोडिंग वाहन गुजरते हैं लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ चौकी प्रभारी ढकोसला पीटते हैं,बताते हैं कि खवासा चौकी प्रभारी अपनी कार्यप्रणाली के चलते काफी चर्चा में रहते हैं तो साथ ही भाजगड़ी में ज्यादा व्यस्त दिखाई देते हैं उनको नगर की ट्रैफिक व्यवस्था व आमजन की पीड़ा तो नजर ही नहीं आती
ठेला वाले भी है कारण
यातायात बाधित होने के पीछे सब्जी-फल फ्रूट वाले भी एक कारण है, क्योकि इनकी ठेला गाड़िया मुख्य मार्ग पर ही लगती है, ऐसे में वाहनों को निकलने में परेशानी होती है। सब्जी व फल विक्रेताओं की बैठक के लिए ग्राम  पंचायत द्वारा किसी भी प्रकार की कही एक ओर व्यवस्था नही की गई।जिससे बाजार में बैठने के लिए मजबूर है । 
क्या करना चाहिए
यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस और ग्राम पंचायत को सबसे पहले सब्जी व फल विक्रेताओं के लिए कही स्थाई एक जगह बैठाना होगा ताकि यातायात व्यवस्था में सुधार हो सके। इसके लिए पुलिस व ग्राम पंचायत को सख्त होने की आवश्यकता है।
इनका कहना है।
यातायात वेव्यस्था का कार्य तो पुलिस का अगर कही और रास्ते मे समस्या आ रही है तो दिखवाता हु।कांतिलाल परमार सचिव ग्राम पंचायत खवासा।वही मामले को लेकर जब खवासा चौकी प्रभारी से चर्चा करने की कोशिश की लेकिन सम्पर्क नही हो पाया।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय