कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन दुकाने खुलने का समय 8 से 3 बजे तक लेकिन आदेश का पालन नही।


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)
खवासा/भामल सुनील सोलंकी की रिपोर्ट
एक तरफ शासन कोराना कर्फ्यू को लेकर तमाम तरह की गाइडलाइन जारी कर रहा है।तो साथ ही व्यापारियों को कुछ राहत देते हुए दुकान खुलने का समय भी निर्धारित कर रखा है, लेकिन समय पर दुकान ना बंद करते हुए शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है,कुछ ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत भामल में सामने आया जहां व्यापारियों द्वारा खुलेआम किराने,मोबाइल व कपड़े आदि की दुकान सुबह से लेकर शाम 6 बजे तक चलाई जा रही है,जबकी शासन द्वारा स्पष्ट आदेश है, कि किराना दुकान व अन्य दुकानें सहित 8 से 3 बजे तक चला सकते उसके बाद दुकानें बंद करने का निर्णय है,लेकिन भामल में खुलेआम दुकानों से व्यवसाय किया जा रहा है,इस और प्रशासन को ध्यान देना होगा क्योंकि ग्रामीण अंचलों में इस तरह से नियमों की धज्जियां उड़ते हुए आसानी से दिखाई दे रही है।मामले में जब ग्राम पंचायत के सचिव दरियावरसिंग माल से संपर्क किया तो उनका कहना है कि मैं अभी ही इनको दुकाने बंद करने का कहता हूं।दुकाने खोलने का समय 8 से 3 बजे तक का है क्यो चालू कर रखी है में देखता हूं।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय