प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत ग्रामीणों को दिया जा रहा है मुफ्त में राशन।


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)
सामाजिक दूरी के साथ तो साथ में गोल घेरे में तो वहीं मुंह पर मास्क बनते हुए उपभोक्ता पहुंच रहे हैं राशन लेने।

खवासा/भामल सुनील सोलंकी की रिपोर्ट
 2 माह का मुफ्त राशन प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रति सदस्य को 5 किलो के हिसाब से राशन मुफ्त में मुहैया कराया जा रहा है जिससे ग्रामीण अंचलों में यह राशन ग्रामीणों को फ्री में दिया जा रहा है साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनकर उपभोक्ता भी राशन लेने पहुंच रहे हैं तो वही राशन की दुकानों पर बिल्कुल सामाजिक दूरी के साथ इनको राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।शासकीय उचित मूल्य की दुकान भामल,परवाड़ा,तलवाडा,कुकडिपाड़ा आदि जगह मुफ्त में राशन दिया जा रहा है तो साथ ही सेल्समेन द्वारा सामाजिक दूरी अपनाते हुए सैनिटाइजर के साथ मास्क पहनते हुए उपभोक्ताओं को फ्री में राशन दिया जा रहा है।सेल्समेन ननु जैन बाबू नकुम पदम सोलंकी आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि राशन की दुकानों पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत इनकी निगरानी करने के लिए प्रति राशन की दुकान पर एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त कर जिसके माध्यम से उनकी देख रेख में राशन वितरण कराया जा रहा है।


रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय