चतुर्थ मास में भक्ति रस में रमेगा मालवा अंचल जगह जगह होगा पथ यात्रियों के भोजन फलहार प्रसादी भंडारा


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

कानवन शंकर राठौड़ की रिपोर्ट
देव श्यनी के बाद चतुर्थ मास भक्ति ज्ञान रस के माध्यम से गुरु पूर्णिमा के बाद धार्मिक कथा प्रवचन भंडारे के आयोजन पर क्षैत्र के नागरिकों कि सक्रियता से लोकहित में जन आकांक्षाओं को भक्ति के साथ अशाक्त मन को संतुष्ट करने के लिए श्रावन मास के प्रथम सप्ताह से अंत तक शिव भक्ति में कांवड़ यात्रा के साथ ही रामदेव बाबा के समाधी स्थल राम देवरा राजस्थान तक पैदल टु व्हीलर फोर व्हीलर यात्रीगण के लिए श्रावन मास की एकम से भादव शुक्ल पक्ष की बीज तक महाराष्ट्र मप्र और राजस्थान में जगह जगह पर यात्रीयो के लिए भोजन भंडारे का आयोजन नगर बस्ती के नागरिकों के लिए आयोजन वर्षो कि परम्परा के अनुसार किया जाता है।इसी कड़ी के अन्तर्गत ग्राम कानवन के समीप अम्बोदिया रिटोडी क्रास रोड के मध्य बाबा रामदेव भंडारा स्थल पर आज बाबा रामदेव कि ध्वजा को कानवन ,रिटोडा रिटोडी छो खुर्द छनगारा के नागरिकों के द्वारा 2021 के लिए पुर्न रोपित कर भक्तजनो के द्वारा ज्योति प्रज्ज्वलित कि गई।वर्षा ऋतु में धार्मिक स्थलों पर डिजिटल भजनों एवं प्रवचन‌ के साथ धार्मिक प्रात संध्या आरती एवं भोजन प्रसादी भंडारा नियमित रूप से भारत गणों के द्वारा संचालित किया जायेगा।कोविड -19 के तहत आयोजन को लेकर विशेष सावधानी रखते हुए प्रशासन के दिशा निर्देश के अनुसार आदेश का पालन करते हुए अंजान को पथ यात्रीयो को भंडारा क्षैत्र में अनुमति दी जाएगी।आज 2021 को ध्वजा रोपण कार्यक्रम नेशनल नयागांव लेबड फोर लेन पर स्थित रामदेव देवरा स्थान पर पंडित लालकृष्ण पराशर पुजन कर रामदेव बाबा की ध्वजा रोपण कर कार्यक्रम कि तैयारी की।ध्वझा पुजन के समय के आज कि दुनिया न्यूज चैनल व इ प्रोट्ल के सम्पादक शंकर राठौर नवभारत प्रतिनिधि कानवन व पंडित लालकृष्ण पराशर रमेश योगी विजय खराड़ी सहित ग्राम रिटोडा,रिटोडी,छनगारा,छो खुर्द कानवन के नागरिक उपस्थित रहकर कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रामदेव बाबा से प्रार्थना पुजन के माध्यम से की।



रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय