प्रज्ञावान नेतृत्व से प्रफुल्लित हुआ बदनावर विधानसभा क्षैत्र


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)
कानवन शंकर राठौड़ की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रज्ञावान प्रज्ञा के धनी  मप्र शासन के उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह दतीगांव ने बदनावर विधानसभा क्षैत्र में वर्षों से लम्बबित स्वास्थ विभाग के साथ साथ सड़क,कृषि,व्यवस्थाओ को लेकर एक नये बदलाव से बदनावर विधानसभा क्षैत्र कि तस्वीर बदलने में क्षैत्र कि जन आकांक्षाओं को पूरा करने का लक्ष्य रखते मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संकल्प को पूर्ण करने कोराना महामारी के दौरान दिन रात एक क्षैत्र में करोड़ों के विकास कार्यों के माध्यम से स्वास्थ विभाग के लिए कानवन में 3 करोड़ रुपए की लागत से सर्व सुविधायुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन व और भुमि सीमांकन कि मांग भवन निर्माण कार्य को आज कि दुनिया न्यूज चैनल व पोर्टल पर  उठाई गई मांग को मात्र एक माह में प्राथमिकता प्रदान करते हुए भवन निर्माण कार्य को प्रगति सर किया गया। 1 मई 2021 को ग्राम पंचायत कानवन के पंचायत सरपंच व सचिव नागरिकों कि उपस्थिति में दवाखाना भवन के नजदीक शासकीय भूमि पर भुमि पुजन किया 12 मई को ले आउट डालकर निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया। इसके साथ ही बदनावर विधानसभा के बदनावर कानवन नागदा कडोद आदि क्षत्रो में कारोना माहमारी के चलते जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन के माध्यम से सम्पुर्ण धार अलिराजपुर जिला में विकास कार्यों को गति प्रदान करते भारत सरकार के कोविड -19 टिकाकरण अभियान सफलता पुर्वक टिकाकरण अभियान को निरंतर गतिशील रखा।कानवन - मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रज्ञावान प्रज्ञा के धनी मप्र शासन के उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह दतीगांव ने बदनावर विधानसभा क्षैत्र में वर्षों से लम्बबित स्वास्थ विभाग के साथ साथ सड़क,कृषि,व्यवस्थाओ को लेकर एक नये बदलाव से बदनावर विधानसभा क्षैत्र कि तस्वीर बदलने में क्षैत्र कि जन आकांक्षाओं को पूरा करने का लक्ष्य रखते मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संकल्प को पूर्ण करने कोराना महामारी के दौरान दिन रात एक क्षैत्र में करोड़ों के विकास कार्यों के माध्यम से स्वास्थ विभाग के लिए कानवन में 3 करोड़ रुपए की लागत से सर्व सुविधायुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन व और भुमि सीमांकन कि मांग भवन निर्माण कार्य को आज कि दुनिया न्यूज चैनल व पोर्टल पर उठाई गई मांग को मात्र एक माह में प्राथमिकता प्रदान करते हुए भवन निर्माण कार्य को प्रगति सर किया गया।1मई 2021 को ग्राम पंचायत कानवन के पंचायत सरपंच व सचिव नागरिकों कि उपस्थिति में दवाखाना भवन के नजदीक शासकीय भूमि पर भुमि पुजन किया 12 मई को ले आउट डालकर निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया। इसके साथ ही बदनावर विधानसभा के बदनावर कानवन नागदा कडोद आदि क्षत्रो में कारोना माहमारी के चलते जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन के माध्यम से सम्पुर्ण धार अलिराजपुर जिला में विकास कार्यों को गति प्रदान करते भारत सरकार के कोविड -19 टिकाकरण अभियान सफलता पुर्वक टिकाकरण अभियान को निरंतर गतिशील रखा।


रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय