दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस- वे सड़क अब 12 लेन की बनेगी केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की जावरा में घोषणा


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

रतलाम~[जगदीश राठौर अरण्यपथ न्यूज़ ]~ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को रतलाम जिले के जावरा में कहा 8 लेन का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ये सड़क 12 लेन की बनाई जाएगी,8 लेन मार्ग में राजस्थान व मध्यप्रदेश में जहां अभयारण आ रहे हैं वहां वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।वह सडक उसी हिसाब से बनाएंगे की वन्य प्राणियों को कोई दिक्क्क्त नही हो।उन्होंने जावरा विधायक डॉ.राजेंद्र पांडेय व रतलाम चेतन्य काश्यप द्वारा की गई विभिन्न मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम में मंत्री गडकरी ने रतलाम मंदसौर क्षेत्र में चल रहे आठ लेन सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा यहां बहुत अच्छा काम हो रहा है।उन्होंने पौधा भी रोपा कार्यक्रम में मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता, रतलाम सांसद गुमान सिंह डामोर ,उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया, कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, हरदीप सिंह डंग, मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया,नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार, विधायक रामेश्वर मारू,प्रोजेक्ट ऑफिसर रविंद्र गुप्ता, कलेक्टर कुमार गौरव, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी व उज्जैन संभाग तथा रतलाम जिले के अधिकारी एवं स्थानीय बीजेपी नेता आदि मौजूद थे।कार्यक्रम का प्रभावी संचालन सुश्री प्रियंका कुशवाहा इंदौर ने किया।इस कार्यक्रम के कवरेज के लिए भोपाल, उज्जैन, एवं रतलाम जिले से करीब 200 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार गण उपस्थित थे।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय