एक वर्ष पूर्व ही बुक हो जाती है मां कालका के 13 फुट ऊंची प्रतिमा


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

रतलाम ~[जगदीश राठौर अरण्यपथ न्यूज़ ]~ रतलाम जिले के जावरा में सोमवारिया एवं लालागली तिराहे पर बीबीएम क्लब द्वारा करीब 35 वर्षों से नवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है।बीते करीब 10 वर्षों से मां कालका की 13 फीट ऊंची मूर्ति हर वर्ष स्थापना के साथ मां की आराधना नियमित रूप से की जा रही है।नाम प्रकाशन नहीं करने की शर्त पर एक कार्यकर्ता ने बताया कि मां कालका की मूर्ति का आर्डर प्रतिवर्ष एक वर्ष पूर्व देना पड़ता है। खास बात यह है कि ऐसी मूर्ति सिर्फ जावरा में और कहीं स्थापित नहीं होती।मूर्ति इंदौर से बनकर आती है जो एक बंगाली कलाकार बनाता है इंदौर से जावरा आने के दौरान मूर्ति पर यदि कोई स्क्रैच भी आता है तो मूर्ति का कलाकार अपने साथ 4 लोगों की टीम लेकर अपने ही वाहन से आता है और रिपेयर का चला जाता है जिसका वह कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लेता है।बीबीएम क्लब जावरा के सभी सदस्य आपसी सद्भाव, समन्वय एवं हर्षोल्लास के साथ यह कार्यक्रम संपादित करते हैं।


रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय