डेंगू का साम्राज्य बढा, ताल के सात पुलिस अधिकारी कर्मचारी डेंगू पीड़ित


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)
रतलाम ~[जगदीश राठौर अरण्यपथ न्यूज़ ]~ रतलाम जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर स्थित ताल तहसील मे लगभग एक-दो माह से क्षैत्र में डेंगू ने दस्तक दे दी है,खाली पड़े प्लाटों में गंदा पानी भरा हुआ है जो डेंगू बदबू व सड़ांध मार रहे हैं जिस संबंध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी कन्हैयालाल सूर्यवंशी ने नगर परिषद के इंजीनियर नरेश गोयल को संबंधित प्लॉट मालिकों को नोटिस जारी करने के निर्देश जारी किया जा चुका है परंतु नगर परिषद के इंजीनियर नरेश गोयल उनके प्लाट मालिकों भूखंड धारको मालिकों को अब तक नोटीस नहीं पहुंचा पाए?मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ताल ऑफिस रोड वार्ड क्रमांक 2 अंबे माता मंदिर के पीछे रहवासी बंटी तोमर ने बताया उनके दोनों पुत्रों को डेंगू हो गया था,जिनका इलाज बाहर चिकित्सालय में कराया गया ,उनके घर के सामने बारिश के पानी का तालाब भरा पड़ा है ,जिसमें कंजी फैली हुई है ,जिससे कई प्रकार के मच्छर पैदा होकर बीमारियां फैला रहे हैं ? सीएम हेल्पलाइन 181 पर भी शिकायत की किंतु कोई निराकरण नहीं हुआ । इसी प्रकार नगर में कई जगह खाली प्लाटों में मच्छर पैदा हो रहे हैं उनमें पानी भरा पड़ा है जिनकी समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है।सबसे बड़ी है मजे की बात तो यह है कि जो डेंगू होने या ना होने मलेरिया एवं टाइफाइड की पुष्टि कर रहे हैं ,यह भी अपनी जांच रिपोर्ट में बिना किसी हस्ताक्षर के ही डेंगू की रिपोर्ट जारी हो रही है । इस मामले में स्वास्थ्य विभाग भी मोन चुप्पी साधे हुए हैं? सारा दारोमदार उसी जांच रिपोर्ट पर टीका है और टीका रहता है ?परंतु जब उस जांच रिपोर्ट पर जांच रिपोर्ट करने वाले टेक्नीशियन के ही हस्ताक्षर नहीं है तो फिर उसकी मान्यता कैसी? पुलिस थाने के बाहर ही बड़ी संख्या में गाजर घास भी है जिनसे मच्छर पनप रहे हैं।पुलिस थाना ताल में भी डेंगू का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि 7 पुलिसकर्मी अधिकारियों को डेंगू पॉजिटिव होकर उपचाररत है।ताल थाना प्रभारी अमित सारस्वत ने बताया कि पुलिस थाना ताल के सात पुलिस अधिकारी कर्मचारी डेंगू से पॉजिटिव हैं।वही ताल नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आर के पाल ने जानकारी मे बताया कि पुलिस थाना ताल के चार पुलिसकर्मी अधिकारियों के डेंगू पॉजिटिव होने की जानकारी है।डेंगू पॉजिटिव के 10 मरीजों की जानकारी है ,जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया और वह जांच कहीं और से करा कर आए थे।ग्राम नेगरुन के भी एक 40 वर्षीय युवक को डेंगू पॉजिटिव होने पर उसका उपचार गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर आर के पाल द्वारा किया गया।


रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय