भगोरिया पर्व पर उमड़ा ग्रामीणों का सैलाब..... पंचायत दुवारा नही की गई बस स्टैंड पर टेंट व पानी की व्यवस्था.... ग्रामीणों में दिखाई दी मायूसी.....


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)



खवासा~[ सुनील सोलंकी अरण्यपथ न्यूज] ~ नगर में भगोरिया हाट बाजार को लेकर ग्रामीणजनो में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया इस मौके पर आसपास के गांवों से भी शनिवार को हाट बाजार में जनसैलाब उमड़ा, लेकिन पंचायत की उदासीनता के चलते ग्रामीणों में मायूसी भी नजर आई अपनी संस्कृती रीति रिवाजों और कलाओं का प्रदर्शन ग्रामीणों ने अपने ही अंदाज में किया आनंद और मस्ती का पर्व भगोरिया का सभी ग्रामीणों को बेसब्री से इंतजार था और शनिवार को इंतजार खत्म हो गया इस दौरान ढोल-मांदल की थाप पर नाचते-गाते, कुर्राटिया करते हुए, झूमते हुए जयस संग़ठन के कार्यकर्ताओं दुवारा परंपरानुसार गेर निकाली जिसे देखने लोगों का हुजूम उमड़ा। 
पंचायत ने नही की कोई व्यवस्था....
भगोरिया हाट वर्षभर में एक बार भगोरिया पर्व आता है लेकिन पंचायत के द्वारा न तो ग्रामीणों के लिए टेंट व नही बस स्टैंड पर पानी की व्यवस्था की गई। पंचायत की लापरवाही के चलते कहीं ना कहीं भगोरिया पर्व को अनदेखा किया गया जिस कारण ग्रामीणों में मायूसी नजर आई। 
भाजपा, कांग्रेस ने नही निकाली गैर....
भगोरिया पर्व भाजपा व कांग्रेस के दुवारा किसी भी प्रकार की कोई गैर नही निकली गयी जो कि चर्चा का विषय रहा।
पुलिस चौकी प्रभारी व अपने स्टाफ के साथ मुस्तेद रहे। 
वही मामले को लेकर जब खवासा के प्रभारी कांतिलाल परमार से चर्चा की तो उनका कहना था की तीन टेंकर पानी के लगा दिए थे टेंट की वेव्यस्था हम नही कर पाए सही है।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय