पुलिस ने ओवरलोड चला रहे वाहन एवं बिना नंबर व बिना कागजात के चल रही गाड़ियों पर की चालानी कार्रवाई।


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)
खवासा~[सुनील सोलंकी अरण्यपथ न्यूज] ~खवासा चौकी पर पदस्थ नवागत चौकी प्रभारी अशोक बघेल ने चार्ज लेते ही कानूनी कार्रवाई का डंडा चला दिया है, कुछ ऐसा ही शनिवार हाट के दिन देखने को मिला जहां बेतरबिन खड़े वाहन एव ओवरलोड वाहन व बिना कागज के चलाए जा रहे हैं,और बिना लाइसेंस के दो पहिया वाहनों की चेकिंग की गई। खवासा चौकी प्रभारी अशोक बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कार्यवाही चल रही अभी 12 चालान बनाए गए हैं, जिसमें 500 की रसीद बनाई हैं, 6000 हजार समन शुल्क अभी लिया समाचार लिखे जाने तक क कार्यवाही चल रही थी, जिसमें कई वाहन अवैध तरीके से पाए गए जिनकी सभी को चालानी कार्रवाई करते हुए उनके चालान बनाए गए है, अब देखते हैं ,नवागत चौकी प्रभारी आने के बाद ओर भी किस तरह से कार्रवाई होती है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन शनिवार को जैसे ही कार्रवाई हुई तो कई लोगों में हड़कंप मच गया खवासा चौकी प्रभारी के साथ सहायक उप निरीक्षक कृष्णकांत तिवारी प्रधान आरक्षक चतरसिंग रावत आरक्षक अनिल, आरक्षक,पवन जमरा आरक्षक, राकेश डामोर, आदि मय स्टाफ कार्रवाई में साथ रहे।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय