जिला पंचायत सीओ सिद्धार्थ जैन ने थांदला जनपद की ग्राम पंचायतो में किया आकस्मिक निरीक्षण।


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)
जो कार्य प्रगति पर है,उनका क्या अवलोकन एवं दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश।

खवासा~[सुनील सोलंकी अरण्यपथ न्यूज] ~जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन द्वारा थांदला जनपद की ग्राम पंचायतो में खवासा, भामल,परवाड़ा,रन्नी आदि जगहों पर जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन द्वारा सभी पंचायतों में नवनिर्मित निर्माण कार्य एवं आवास प्लस एवं पशु शेड कचरा संग्रहण,आदि का जो कार्य प्रगति पर चल रहे हैं, उनका आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें जिले के अधिकारियों के साथ ही पंचायत के कर्मचारी एवं थांदला जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित सब इंजीनियर उपस्थित थे जैसे ही जिला पंचायत सीईओ की वाहन भामल पंचायत में पहुंचता है, सचिव व प्रधान द्वारा मादलदा रोड पर बन रहा कचरा संग्रहण का निरीक्षण किया जाता है, साथ ही मनरेगा में जो तालाब बन रहा है,उसमें कितने मजदूर कार्य कर रहे हैं इस संबंध में भी ग्राम पंचायत के सचिव लालचन्द कटारा एव ग्राम प्रधान से जानकारी ली जाती है,जिसमें ग्राम पंचायत के सचिव वर्तमान में पंचायत में जो निर्माण कार्य चल रहा है,उसमें कार्य कर सीओ अवगत कराते है, की जानकारी जिला पंचायत सीओ को अवगत करवाई जाती है, साथ ही ग्राम पंचायत की जानकारी लेने के बाद जिला पंचायत सीओ थांदला की ओर रवाना हो गए थे। जिला पंचायत सीईओ के साथ उपस्थित जिले के अधिकारियों के साथ थांदला जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरसी हालु रनी पंचायत के सब इंजीनियर आनंद तिवारी,खवासा एवं भामल पंचायत के सब इंजीनियर माइकल डोडियार,एवं परवाड़ा पंचायत के ग्राम प्रधान सरपंच,सचिव पन्नालाल चंद्रावत रनि पंचायत के सचिव,खवासा पंचायत के सचिव व प्रधान उपस्थित थे।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय