खवासा चौकी पर शांति समिति की बैठक संपन्न।


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)


खवासा~[सुनील सोलंकी अरण्यपथ न्यूज] ~अगामी आने वाले अंबेडकर जयंती महावीर जयंती गुड फ्राइडे हनुमान जयंती ईद उल फितर परशुराम जयंती आदि धार्मिक त्योहार के चलते हैं, मंगलवार शाम 5:30 बजे खवासा चौकी पर शांति समिति की बैठक रखी गई जिसमें गांव के वरिष्ठ नागरिकों के साथ ही गणमान्य नागरिक एवं गांव के पत्रकार आदि उपस्थित थे खवासा चौकी प्रभारी अशोक बघेल ने सभी से परिचय करने के बाद आगामी त्यौहार के विषय पर किस तरह से खवासा में शांति बनी रहे इस पर सभी सदस्यों से चर्चा व विचार विमर्श किया गया तो कई गणमान्य नागरिकों ने गांव में अव्यवस्थाओं के कारण ट्रैफिक व चौकी प्रभारी ने धार्मिक स्थल पर कैमरे लगाने का सुझाव भी दिया जिसमें सभी ने एक स्वर में मिलकर कहा कि सभी धार्मिक स्थलों पर कैमरे पुलिस के माध्यम एवं जन सहयोग के माध्यम से भी लगाए जाएंगे साथ कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने रात्रि में काली फ़िल्म लगी बोलेरो वाहन से अवैध शराब जा रही है, पूरी रात भर चलती है इससे भी खवासा चौकी प्रभारी को अवगत करवाया जिसमें खवासा चौकी प्रभारी ने कार्रवाई हेतु आश्वासन भी दिया है, तो वहीं धार्मिक त्यौहार होने के कारण गणमान्य नागरिकों ने जिस दिन त्योहार रहता है उस दिन शराब की दुकानें बंद करने के लिए स्थानीय खवासा चौकी पुलिस को भी अवगत करवाया जिसमें सभी ने एक स्वर में कहा की धार्मिक त्योहार के दिन मांस एवं शराब का विक्रय कहीं नहीं हो तो यह भी प्रशासन के लिए एक अच्छी पहल होगी इसमें चौकी प्रभारी ने आश्वस्त किया है कि हम इस सुझाव को भी देखेंगे इस तरह से खवासा में शांति समिति की बैठक रखी गई जिसमें सभी ने अपने सुझाव रखे और आगामी त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होंगे गणमान्य नागरिकों में उपस्थित गांव के वरिष्ठ कांतिलाल जी वागरेचा खवासा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान रमेश बारिया,पूर्व जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष संजय जी भटेवरा मुकेश चौहान,देवी सिंह देवदा, काग्रेस से नंदलाल मैन, कृष्णा चौहान,भामल से सुनील सोलंकी, आदि गणमान्य के नागरिक के साथ पत्रकार भी उपस्थित थे।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय