आज़ादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत दो दिवसीय जिला स्वास्थ मेले का आयोजन,खवासा,थांदला,परवलिया,काकनवानी से निःशुल्क बस व्यवस्था।


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

थांदला [गोपाल प्रजापत अरण्यपथ न्यूज़] 

आज़ादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत दो दिवसीय जिला स्वास्थ मेले का आयोजन


खवासा,थांदला,परवलिया, काकनवानी से निःशुल्क बस व्यवस्था।

महाराजा यशवंतराव हॉस्पिटल एवम अरविंदो के विशेषज्ञ सर्जन द्वारा गंभीर ईलाज की जांच व ऑपरेशन की सुविधा।

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आम जनमानस में आजादी की 75वीं वर्षगांठ में लोगों में जन जागरूकता तथा स्वास्थ्य के प्रति चेतना लाने के लिए भारत सरकार एवम प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिला स्तरीय दो दिवसीय स्वास्थ मेले का आयोजन किया जा रहा है।थांदला ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ अनिल राठौर ने जानकारी में बताया कि मेले में स्वास्थ परीक्षण,पैथोलॉजी, जांच, निः शुल्क दवाई प्रदान की जावेगी थांदला विकासखंड के ग्राम परवलिया, काकनवानी, खवासा,थांदला से प्रातः 09 बजे मरीजो को ले कर बस झाबुआ के लिये प्रस्थान करेगी। डॉ राठौर ने जनता से अपील की है कि झाबुआ में उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर दो दिवसीय स्वास्थ मेले दिनांक 26/05/एवम 27/05/को झाबुआ पहुच कर शासन की महती योजना का लाभ लेवे।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय