मिशन अंकुर प्रशिक्षण का तृतीय चरण का समापन


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)



थांदला [गोपाल प्रजापत अरण्यपथ न्यूज़] 
कक्षा 1 व 2 के शिक्षकों का मिशन अंकुर प्रशिक्षण का तृतीय चरण राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल तथा डाइट प्रचार्य एवं डीपीसी झाबुआ के निर्देशन में 30 मई को प्रारम्भ होकर 3 जून को संपन्न हुआ। स्थानीय उत्कृष्ट उच्चतर मा विद्यालय थांदला में खण्ड शिक्षा अधिकारी अहिरवार एवं खण्ड स्त्रोत समन्वयक रावत सर के आतिथ्य में समापन समारोह हुआ। अपने उद्बोधन में अतिथियों ने प्रशिक्षण सफलता हेतू मास्टर एवं प्रशिक्षनार्थि शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि भोपाल से आए OIC  मोरे तथा झाबुआ से आए डाइट प्राचार्य ने भी थांदला में चल रहे FLN प्रशिक्षण को गुणवत्ता पूर्ण बताया।कार्यकम का संचालन वरिस्ठ मास्टर ट्रेनर जयेश शर्मा ने किया एवं आभार प्रदर्शन प्रशिक्षण प्रभारी मेतांन चरपोटा द्वारा किया गया इस तृतीय चरण में 84 शिक्षक को प्रशिक्षण दिया गया।बा थांदला, परवलिया एवं काकनवानी संकुल के शिक्षक इसमें सम्मिलित हुए। D R G जयेश शर्मा, सीमा वैरागी,रमसू मेडा एवं पदमा महते प्रशिक्षण प्रभारी मेतांन चरपोटा उपस्थिति में प्रशिक्षण का तीसरा चरण सम्पन्न हुआ।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय