जरूरत से ज्यादा काम का दबाव,अधिकारीयों द्वारा अभद्र व्यवहार को लेकर नाराज पटवारी जल्दी ही देंगे जिले मे ज्ञापन।


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)
जरूरत से ज्यादा काम का दबाव,अधिकारीयों द्वारा अभद्र व्यवहार को लेकर नाराज पटवारी जल्दी ही देंगे जिले मे ज्ञापन। 

अवकाश के दिन सभी प्रकार के कार्यों से मुक्त रहेंगे पटवारी-जिलाध्यक्ष नितेश अलावा

आलीराजपुर [ मनीष अरोडा अरण्यपथ न्यूज] आज मध्यप्रदेश पटवारी संघ जिला अलीराजपुर के जिलेभर के पटवारी लक्ष्मनी मे एकत्रित हुए और जिलेभर के पटवारी की समस्याओ को लेकर तहसील वार समीक्षा कर जानकारी ली,सभी तहसील प्रतिनिधि और शामिल पटवारीयों ने अपनी व्यथा सुनाई,शासन स्तर से जिओ फेन्स गिरदावरी जिसमे प्रत्येक खेत मे जाकर फसल डालनी है उसके पहले किसान ऐप के माध्यम से स्वयं किसानो द्वारा फसल डाली जानी थी,जिले मे किसान स्वयं तकनिकी समस्याओ के चलते गिरदावरी नहीं कर पाया वर्तमान मे जिओ फेन्स के माध्यम से गिरदावरी करना अलीराजपुर जैसे आदिवासी बाहुल्य जिला जिसमे सोंडवा,कट्ठीवाड़ा,जैसे दुर्गम क्षेत्र जिसमे सही मोबाइल टॉवर तक नहीं है,भौगोलिक दृस्टि से भी काफ़ी जटिल क्षेत्र मे पटवारी को खेतो मे जाने मे काफ़ी समस्या उत्पन्न हो रही है ऐसे मे 100% जिओ फेन्स गिरदावरी असम्भव है लेकिन अधिकारीयों को लिखित अवगत करवाने के बाद भी लगातार दबाव बनाकर कार्यवाही करने की धमकिया दी जा रही है,जबकि आयुक्त भू अभिलेख द्वारा स्पष्ट आदेश देकर गिरदावरी के समय अन्य कार्य न लेने को कहा है

लेकिन वर्तमान मे लगातार अन्य विभाग के काम सहित मॉनिटरिंग की जवाबदारी देकर फोटो मांगे जा रहे है जिससे पटवारीयों मे असंतोष है।जिले की कही तहसील के वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा ग्रुप मे लगातार msg कर,बैठकों मे बुलाकर अभद्रता की जाने की बात कही जिससे पटवारीयों मे रोष है।जिलाध्यक्ष नितेश अलावा द्वारा बताया गया की शासकीय अवकाश, त्यौहार के दिन भी पटवारी को सुबह से msg डालकर वरिष्ठ द्वारा देर रात तक अलग अलग विभागों के कार्य थोपकर लगातार रिपोर्ट मांगी जाती है,जिससे पटवारीयों का मानसिक और शारीरिक शोषण हो रहा है।

इस वजह से आपने घरेलु पारिवारिक कार्य तक नहीं हो पा रहे है।इसलिए संघ ने निर्णय लिया है सिर्फ ऑफिस टाइम ही ग्रुप मे जवाब देकर कार्य किये जायेंगे अन्य समय दबाव बनाकर कार्य करवाने वाले अधिकारी के खिलाफ बस्ता रखकर आंदोलन की करने की योजना बनाई है वही प्रदेश स्तर की समस्याओ के लिए प्रांतीय स्तर की बैठक मे शामिल होने और अन्य समस्याओ पर भोपाल मे आयोजित बैठक मे भाग लेकर रणनीति बनाएंगे वही जिलेभर से आयी समस्याओ को लेकर आने वाले 2-4 दिनों मे जिलेभर के पटवारी जिला मुख्यालय पर आकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देंगे। इस दौरान जिलेभर के पदाधिकारी और पटवारी मौजूद रहे।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय