क्या है वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद की जीत के समीकरण ?


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)




क्या है वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद की जीत के समीकरण ?

भाजपा को एक एकजुट होकर चुनावी मैदान में जाना होगा।

कांग्रेस के पास ज्यादा विकल्प नहीं ?

थांदला-झाबुआ/मध्यप्रदेश [अरण्यपथ न्यूज़ नेटवर्क] नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 11 में पार्षद का चुनाव लड़ने की दावेदारी करने वालों की झड़ी लगी हुई है।हर कोई दावेदार चुनाव मैदान में जाने से पहले जनता का मन टटोलने में लगा हुआ है। भाजपा से दावेदारी करने वाले दावेदार ज्यादा नज़र आ रहे जिसके चलते भाजपा को अपना उम्मीदवार घोषित करने के लिए गहरा मंथन करना पड़ रहा है।भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी बन कर चुनाव मैदान में जाने के लिए अजय सेठिया, भूमिका आशीष सोनी, विपिन नागर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।भाजपा अधिकृत प्रत्याशी को अगर वार्ड क्रमांक 11 में विजय होना है तो मुस्लिम मतदाताओं को अपनी ओर खींचना होगा क्योंकि समीकरणों की ओर ध्यान दिया जाए तो वार्ड क्रमांक 11 में लगभग 50% मुस्लिम वोट हैं, इसलिए भाजपा ऐसे उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतरना चाहेगी जिसकी मुस्लिम समाज में भी अच्छी पकड़ हो, ताकि भाजपा के प्रतिबद्ध मतदाताओ (कोर वोटर) के साथ मुस्लिम समाज के वोट भी हासिल कर सके।अगर बात करे सशक्त उम्मीदवार की तो भूमिका आशीष सोनी मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं मुस्लिम समाज में भी अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही सरल स्वभाव व पार्षद ना होने के बाद भी वार्ड में सक्रिय दिखाई देते हैं। पहली बार थांदला नगर परिषद अध्यक्ष का चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से होना है इसलिए हर एक पार्षद भाजपा के लिए महत्वपूर्ण हो जाता है। फिलहाल यह वार्ड कांग्रेस के पाले में है। विश्वशनीय सूत्रों बताया कि पिछली बार भी भाजपा यहां से विजय हो सकती थी लेकिन भीतरघात के चलते यहां से भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था और कांग्रेस ने यहां पर जीत दर्ज की थी। अगर भाजपा इस बार बगैर गुटबाजी के वार्ड क्रमांक 11 में अपने अधिकृत प्रत्याशी को जिताने की कोशिश करेगी तो भाजपा इस बार वार्ड क्रमांक 11 में जीत दर्ज कर सकती है ? कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस के पास यहां पर ज्यादा उम्मीदवारो के विकल्प दिखाई नहीं दे रहे हैं कांग्रेस दोबारा से आनंद चौहान या फिर इमरान खान को अपना अधिकृत प्रत्याशी बना सकती है सूत्रों की माने तो आनंद चौहान का दोबारा से चुनाव मैदान में कांग्रेस की ओर से उतरना तय माना जा रहा है । अगर भाजपा भूमिका आशीष सोनी को अधिकृत प्रत्याशी बनाती है तो आनंद चौहान के लिए भी जीत हासिल करने के लिए मुश्किलें बढ़ सकती है क्योंकि भूमिका आशीष सोनी फिलहाल तो सबसे मजबूत दावेदार वार्ड नंबर 11 से माने जा रहे हैं।




रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय