आलीराजपुर जिले मे पुलिस चला रही जंगलराज -विधायक मुकेश पटेल


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

आलीराजपुर~[मनीष अरोडा अरण्यपथ न्यूज]

आलीराजपूर पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने डायल 100 नंबर पर पुलिस को सूचना देना यूवक को पडा मंहगा फरियादी यूवक की पुलिस जवान ने कर दी बेरहमी से पीटाई

आलीराजपुर जिले मे पुलिस चला रही जंगलराज -विधायक मुकेश पटेल 

आलीराजपुर जिले के नानपूर थाना क्षेत्र मे पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है यहा एक यूवक को गाव मे हो रहे विवाद की सूचना देना मंहगा पड गया।कहने को तो पुलिस जनता की रक्षक होती है मगर यहा तो पुलिस ही जनता को सूचना देने पर बूरी तरह पीट रही है ऐसा ही एक मामला सामने आया है आलीराजपुर जिले के थाना क्षेत्र नानपूर अन्तर्गत ग्राम धोलखेडा का जहा पर गाव मे विवाद हो रहा था जिसको देखते हुए ग्राम के ही सुनील चौहान ने डायल 100 पर पुलिस को सूचना दी के गाव मे विवाद हो रहा है।डायल 100 पर तैनात पुलिस जवान ने नशे मे धूत होकर फरियादी यूवक सुनील चोहान की बेरहमी से पीटाई कर दी शरीर पर गम्भीर चोट आने की वजह से परिजन सुनील को जिला अस्पताल उपचार के लिए लेकर आए इस बात की सूचना जब स्थानीय कांग्रेस विधायक मुकेश पटेल को मिली तो तुरत समर्थको के साथ जिला अस्पताल पहूचे ओर घायल यूवक का हाल जाना पूरी स्थिति को समझकर एसपी मनोज सिंह को फोन पर पूरी घटना से अवगत कराया।

विधायक मुकेश पटेल ने की निंदा 

मीडीया को जानकारी देते हुए विधायक मुकेश पटेल ने कहा के आलीराजपुर जिले मे पुलिस गूडांराज चला रही है पुलिस जनता की रक्षक होती है लेकिन आलीराजपुर जिले की पुलिस जिले मे गूंडाराज चला रही है।आए दिन आम जनता के साथ अमानवीय व्यवहार पुलिस अपना रही है हर जगह की शिकायत मेरे पास है पुलिस की ताजा मामला नानपूर का है जहा पर भाजपा सरकार के द्वारा ही चालू की गई योजना 100 नबर दबाव पुलिस बूलाओ मगर 100 नबर दबाने पर फरियादी को ही आलीराजपुर की पुलिस मार रही है ये ही शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश मे कानून राज जहा पर पुलिस जंगलराज की तरह काम कर रही विधायक मुकेश पटेल ने कहा की मे इस घटना की निंदा करता हू ओर जिले के एसपी मनोज सिंह से मांग करता हुं के जो भी इस कांड मे पुलिस जवान शामिल हे उन्हे तुरंत सस्पेंड कर पुलिस जवानो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करे।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय