थाना प्रभारी कल्याणपुरा को मिली सफलता दो नाबालिक अपहर्ताओ को दस्तयाब कर आरोपी को किया गिरफ्तार


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

थाना प्रभारी कल्याणपुरा को मिली सफलता दो नाबालिक अपहर्ताओ को दस्तयाब कर आरोपी को किया गिरफ्तार

प्रभारी व्दारा दो टीम बना कर गुजरात भेजा दोनो टीम को मिली सफलता।

कल्याणपुरा/प्रकाश चौहान।पुलिस अधीक्षक अगम जैन,अति.पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के निर्देशन,मे अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद सोरभ तोमर के मार्गदशन पर थाना प्रभारी कल्याणपुरा निरी.निर्भयसिह भुरिया व्दारा दो टीम बना कर दोनो नाबालिक अपहर्ताओ व गुमशुदा महिला कि तलाश मे भेजा गया था,टीम व्दारा अपनी सुझ-बुझ से पता लगाकर लेकर आई।इसी अनुक्रम मे रविवार 20 अगस्त को ग्राम भमरदा से फरियादी व्दारा अपनी नाबालिक के बिना बताये घर से चले जाने कि रिपोर्ट थाना कल्याणपुरा पर किया था रिपोर्ट पर अपराध क्र.421/2023 धारा 363 भादवि का पंजीबध्द किया जाकर विवेचना कि विवेचना के दौरान पता चला की अपहर्ता गुजरात मे है।जहाँ पर एक टीम बनाकर कर रवाना किया गया टीम व्दारा सउनि.नरेन्द्र परमार,आर.चंद्रभान व्दारा अपहर्ता को जेतपुरा गुजरात से अपहर्ता को दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार किया।सोमवार 28 अगस्त को ग्राम नेगडिया के फरियादी व्दारा अपनी लडकी के बिना बताये चले जाने कि रिपोर्ट थाने पर कि थी जिस पर अपराध क्र.429/2023 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर तलाश किया।तो पता चला कि अपहर्ता अपनी बुआ के घर पर है जिसकी दस्तयाबी पंचानामा बनाकर दस्याब किया है।शुक्रवार 4 अगस्त 2023 को फरियादी व्दारा रिपोर्ट किया कि मेरी माँ मजदुरी करने मेघनगर गई थी जो घर वापस न आने पर थाना कल्याणपुरा पर रिपोर्ट कि गई थी जिस पर गुमईसान क्र.45/2023 का पंजीबध्द कर जाँच कि गई।जाँच के दौरान गुमशुदा सायबर सैल कि मदत से पता करते भावनगर गुजरात मे रह रही है।जिस पर दुसरी टीम प्रआर.चंदरसिह,आर.नारायण,व्दारा तलाश करते मजदुरी करते मिली जिसे दस्तयाब किया गया।दोनो टीमो ने बडी सुझ बुझ से अपहर्ता व गुमशुदा को दस्तयाब किया।दस्तयाबी(1)अपराध क्र.421/2023 धारा 363 भादवि,(2)अपराध क्र.429/2023 धारा 363 भादवि,(3)गुमईसान क्र.45/2023 सराहनीय योगदान निरी.निर्भयसिह भूरिया,सउनि.नरेन्द्र परमार,प्रआर.चंदरसिह आर.चंद्रभानसिह,आर.नारायण,महिला आर.नेहा गणावा,सायबर सेल प्रभारी उनि.जितेन्द्र सिह चौहान,आर.संदीप,आर.महेश का सराहनीय योगदान रहा।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय