उचित मूल्य दुकान में कम राशन वितरण करने से विक्रेता के विरुद्ध कार्यवाही की गई।


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)


उचित मूल्य दुकान खोखर खादन में कम राशन वितरण करने से विक्रेता के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

थांदला/मध्यप्रदेश।हितग्राहियों को कम राशन वितरण,कम ई-केवाईसी,कम मोबाइल सिडिग करने के कारण अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व)थांदला तरुण जैन के निर्देशानुसार उचित मूल्य दुकान खोखर खादन (2101056) की जांच कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आशीष आजाद द्वारा उचित मूल्य दुकान खोखर खादन के विक्रेता अजय नायक की उपस्थिति में 13 जुलाई को की गई।कम राशन वितरण होने की जांच में दुकान पर उपलब्ध भौतिक राशन सामग्री का सत्यापन किया गया, जिसमें 50.30 क्विंटल चावल,54.23 क्विंटल गेहूं,2.09 क्विंटल नमक एवं 3.95 क्विंटल मूंग कम पाए गए।जिनका वर्तमान इकोनामिक कॉस्ट 400284 रुपए है।यह व्यापवर्तित राशन सामग्री के संबंध में तत्कालीन विक्रेता अजय नायक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।जिसका जवाब अप्राप्त होने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला तरुण जैन के निर्देशानुसार एवं अनुमोदन पर 23 अगस्त को आरोपी अजय नायक तत्कालीन विक्रेता शासकीय उचित मूल्य दुकान खोखर खादन आदिम जाति सेवा सहकारी समिति खजूरी के विरुद्ध सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 का उल्लंघन करने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 एवं 7 के अंतर्गत थांदला थाने में अपराध क्रमांक 629 वर्ष 2023 दर्ज कर कार्यवाही की गई।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय