नर्सिंग होम में इलाज के दौरान हुई युवती की मौत,आक्रोशित लोगों ने डाक्टर की गिरफ्तारी की मांग की


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)


थांदला के नर्सिंग होम में इलाज के दौरान हुई युवती की मौत आक्रोशित लोगों ने डाक्टर की गिरफ्तारी की मांग की 

थांदला/मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के थांदला मे एक निजी नर्सिंग होम मे इलाज के दौरान रविवार शाम 19 वर्षीय युवती पायल मेड़ा की मौत हो गई।घटना के बाद नर्सिंग होम का संचालक भाग खड़ा हुआ,किंतु मृतका के परिजन उसकी लाश लेकर रातभर नर्सिंग होम में ही बैठे रहे।परिजनों ने रात में थाने पहुंच कर घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी ओर नर्सिंग होम संचालक के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की मांग की।एसडीओपी थांदला रवीन्द्र राठी ने सोमवार को कहा कि मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।पीएम रिपोर्ट के साथ ही सीएचएमओ द्वारा रिपोर्ट मिलने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।घटना से आक्रोशित बड़ी संख्या में ग्रामीण जनोंं ने सोमवार दोपहर को थाने पहुंचे,ओर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कथित रूप से फर्जी डॉक्टर फोजमल नायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की।घटना के करीब 15 घंटे बाद सोमवार दोपहर थांदला का प्रशासनिक अमला ओर डीएचओ झाबुआ थांदला के कथित नर्सिंग होम की जांच करने पहुंचे,ओर जांच के बाद नर्सिंग होम को सील कर दिया गया।प्राप्त जानकारी अनुसार थांदला जनपद के ग्राम वालाखोरी का निवासी,राजू,पानजी मैड़ा अपनी पुत्री पायल मैड़ा को लेकर शनिवार को थांदला के सांई नर्सिंग होम में इलाज के लिए आया था,जहां कथित चिकित्सक फोजमल नायक ने उसे डेंगू ज्वर बताते हुए उसे अपने नर्सिंग होम में भर्ती कर लिया,जहां रविवार को इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई।मृतका के पिता राजू पानजी मैड़ा ने अरण्यपथ न्यूज़ को कहा कि बेटी पायल को मैं ओर मेरी पत्नी शनिवार को फोजमल नायक के अस्पताल में लेकर आए थे,जहां साधारण बीमारी के बावजूद फोजमल नायक ने डेंगू बताते हुए उसे भर्ती कर लिया,तथा गलत दवाई दिए जाने से उसकी तबीयत बिगड़ गई।रविवार सुबह जब लड़की की तबीयत के बारे में मैंने चिंता जताई,तो रूपए ऐंठने के उद्देश्य से डॉक्टर बोला कि कुछ दिन इसे ओर भर्ती रखना पड़ेगा,ओर ठीक हो जाएगी,किंतु रविवार शाम को इधर जब मै बाजार आया और उधर कुछ ही देर बाद डाक्टर ने मेरी पत्नी को यह कहते हुए कि इसकी तबीयत बिगड़ गई है,इसलिए इसको मेघनगर के जीवन ज्योति अस्पताल ले जाना पड़ेगा,वह अपनी गाड़ी में पायल ओर मेरी पत्नी और एक अन्य परिजन महिला को लेकर मेघनगर पहुंचा ओर वहां पहुंच कर कहने लगा कि लड़की मर गई है।राजू मेड़ा ने कहा कि मेरी लड़की पायल थांदला में ही मर गई थी,किंतु वह भ्रमित कर मेघनगर ले गया।उसने कहा कि गलत दवाई दिए जाने से ही लड़की की मृत्यु हुई है।युवती की मौत की घटना के बाद नर्सिंग होम का संचालक कथित रूप से फर्जी डॉक्टर फोजमल नायक नर्सिंग होम छोड़ कर भाग खड़ा हुआ,किंतु मृतका के परिजन उसकी लाश लेकर रातभर नर्सिंग होम में ही बैठे रहे।परिजनों ने रात में थाने पहुंच कर घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी ओर नर्सिंग होम संचालक के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की मांग की।सोमवार को परिजनों सहित बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए लोग फिर थाने पहुंचे,और डाक्टर के खिलाफ लामबंद होकर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किए जाने की मांग करने लगे।वहां जमा हुए लोगों ने इस बात पर भी आपत्ति जताई कि पुलिस द्वारा कायम की गई सूचना रिपोर्ट में सांई नर्सिंग होम का नाम लिखा गया है,जबकि युवती की मौत के दोषी कथित फर्जी चिकित्सक फोजमल नायक का नाम दर्ज नहीं किया गया है।जिला पंचायत अध्यक्ष सोनल भाबर भी सोमवार को एसडीएम कार्यालय पहुंची और वहां मौजूद नायब तहसीलदार को कथित रूप से फर्जी चिकित्सक फोजमल नायक के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की मांग की।श्रीमती भाबर ने एसपी से भी मांग की कि कथित फर्जी चिकित्सक के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाए।सोमवार को थांदला के सांई नर्सिंग होम की जांच के बाद डीएचओ,झाबुआ एन के पठान को जांच निष्कर्ष के बारे में पूछा,तो उन्होंने अरण्यपथ न्यूज़  को कहा कि मैंने मृतका के पिता के बयान ले लिए हैं,ओर उसने बताया है कि उसकी पुत्री मृतका पायल का इलाज नर्सिंग होम के फोजमल नायक ने ही किया था।खान ने कहा कि नर्सिंग होम का संचालन नियमों के अनुसार नहीं किया जा रहा था।पत्रकारों ने डीएचओ को पूछा कि जब कथित नर्सिंग होम संचालक के पास एलोपैथिक चिकित्सा संबंधी कोई डिग्री ही नहीं है,तो फिर वह इस पेथी में वह चिकित्सा कैसे कर रहा है।डीएचओ ने कहा कि इस संबंध में सीएचएमओ उचित कार्रवाई करेंगे।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय