बिजली कटौती को लेकर विधायक के नेतत्व में कांग्रेस ने रैली निकालते हुए बिजली विभाग पर दिया धरना


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

बिजली कटौती को लेकर विधायक वीरसिंह भूरिया के नेतत्व में 

कांग्रेस ने पुरानी नगर पंचायत से रैली निकालते हुए बिजली विभाग पर दिया धरना 

थांदला/मध्यप्रदेश।बिजली कटौती को लेकर विधायक वीर सिंह भूरिया के नेतत्व में कांग्रेस पार्टी ने पुरानी नगर पंचायत से रैली निकालते हुए बिजली कार्यालय पर दिया धरना धरने में सभा को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गेंदाल डामोर ने राज्य सरकार को जमकर कोसा युवा नेता जसवंत भाबर ने किसानों की कई समस्या बताई सभा को कालू सिंह नलवाया ने भी संबोधित किया इसके पश्चात विधायक वीरसिंह भूरिया ने शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला कि आज पानी के कारण मक्का सोयाबीन की फसल पूरी तरह खराब हो रही है ऊपर से गांव में बिजली नहीं है किस प्रकार अपने खेतों में पानी पीलवाया जाए बिजली विभाग से मांग की के गांव में 24 घंटे बिजली दे एवं मंच के माध्यम से कलेक्टर से भी बोला कि कलेक्टर साहब किसाने की जो फसल खराब हुई है तत्काल सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिया जाए मक्का की एवं सोयाबीन की फसल पतली जमीन की नष्ट हो चुकी है किसानों को राहत दी जाए एवं शिवराज सरकार जल्द से जल्द इसका सर्वे करवा ज्ञापन तहसीलदार को दिया ज्ञापन का वाचन मेघनगर ब्लॉक अध्यक्ष यामीन शेख ने किया इस धरने में थे यह उपस्थित सरपंच रूप सिंह सरपंच रुसमाल मेड़ा,मोइनुद्दीन रजाक खान,आनंद चौहान,गुलाम कादर युवक कांग्रेस इन इस यू आई मेसुल भूरिया कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे हरीश पंचाल ने आभार माना।

अरण्यपथ न्यूज़ नेटवर्क की ओर से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय