पुलिस अधीक्षक बनकर ठगी करने वाला दुसरा आरोपी गिरफ्तार।


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

पुलिस अधीक्षक बनकर ठगी करने वाला दुसरा आरोपी गिरफ्तार।

झाबुआ/मध्यप्रदेश।पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा समस्त थाना प्रभारीयो अपराधो मे फरार आरोपीयो की गिरफ्तारी करने हेंतु निर्देशित किया गया था।इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे एवं एसडीओपी झाबुआ रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन मे।थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 1174/2023 धारा 420,419,170,120 भादवि मे फरार आरोपी जितेन्द्र पिता उदयवीर सेंगर निवासी ऊँकार नगर जिला धार को 22 नवंबर को पुलिस थाना कोतवाली झाबुआ की टीम इन्दौर से गिरफ्तार कर 23 नवंबर को न्यायालय पेश किया था जिसे कोर्ट ने जेल भेज दिया है।ज्ञात हो की 01 नवंबर 2023 को फरियादी आसिफ खान निवासी भाबरा के साथ मुख्य आरोपी एडविन ओल्डसन एवं जितेंद्र सेंगर द्वारा पुलिस अधीक्षक बनकर एक मामले को निपटने के लिए 13 लाख की ठगी की थी जिसमें से मुख्य आरोपी एडविन ओल्डसन निवासी माधोपुरा झाबुआ पूर्व से गिरफ्तार है जो न्यायिक हिरासत में है।सरहानीय कार्य-उनि ब्रिजेन्द्र छाबरिया,सउनि लखन भाटि,प्रआर जितेन्द्र सांकला,आर अर्जुन,आर सुरजीत सैनिक सादिक खान आर,महेश साइबर का रहा।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय