पुलिस द्वारा 48 घंटे मे अन्धे कत्ल का खुलाशा


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

थांदला पुलिस द्वारा 48 घंटे मे अन्धे कत्ल का खुलाशा

पैसे की लेनदेन को लेकर की गई थी महिला की हत्या 

झाबुआ/मध्यप्रदेश। 20 नवंबर को जिले के थांदला थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम नवापाडा खवासा नगारी रोड वन विभाग के जंगल के पास एक अज्ञात लाश मिलने की सूचना थाना थांदला पर प्राप्त हुई थांदला पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचे अज्ञात लाश की पहचान आसपास के लोगो द्वारा कविता प्रकाश मैंडा निवासी बोरवा हाल मुकाम मुसाखेडी इंदौर की होना पाया गया।सूचना पर तुरन्त एक्शन लेते हुऐ मौके पर प्राथमिक जांच की गई।मामला महिला संबंधित होने से तुरन्त मामले को पुलिस अधीक्षक झाबुआ के संज्ञान में लाया गया।पुलिस अधीक्षक द्वारा अति.पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रविन्द्रसिंह राठी के नेतृत्व हत्या का पर्दाफास करने हेतु तुरन्त एक टीम गठीत की गई।जिसका नेतृत्व अ.अ.पु.रविन्द्रसिंह राठी द्वारा किया गया एवं 48 घंटे में आरोपी मृतिका का पूर्व प्रेमी देवचंद पिता पांगला गरवाल निवासी भमरिया को पुलिस हिरासत मे लिया आरोपी द्वारा पुछताछ पर बताया कि पैसे की लेनेदेन को लेकर आरोपी द्वारा मृतिका की हत्या की गई।आरोपी को गिरफ्तार किया गया।अपराध में लिप्त मोटर साइकिल एवं हत्या में प्रयुक्त हथियार जप्त किये आरोपी को धारा 302,201भादवि में न्याहयिक अभिरक्षा न्यातयालय मे भेजा गया।उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक राजकुमार कुंसारिया,उनि रज्जनसिंह गणावा,उनि हीरालाल मालीवाड,प्रआर राजेन्द्रसिह रावत,कार्य प्रआर खेमसिंह,कार्य प्रआर रेवसिह चौहान आरक्षक अनिल चौहान,आरक्षक अमरसिंग मालीवाड,आरक्षक चम्पालाल बघेल की मुख्य भूमिका रही।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय