शांति पूर्वक निर्वाचन को संपन्न कराने की पहली कड़ी प्रशिक्षण है-जिला निर्वाचन अधिकारी


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

शांति पूर्वक निर्वाचन को संपन्न कराने की पहली कड़ी प्रशिक्षण है -जिला निर्वाचन अधिकारी

झाबुआ/मध्यप्रदेश। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना द्वारा शासकीय शहीद चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय झाबुआ में लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत प्रारंभ हुए मतदान कर्मियों के निर्वाचन प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया।मास्टर ट्रेनर्स द्वारा कंट्रोल यूनिट,बेलेट यूनिट और वीवीपेट की कनेक्शन प्रक्रिया को समझाया गया जिसे जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षणार्थियो के साथ बैठकर देखा गया।प्रशिक्षणार्थियों को कहा गया कि शांति पूर्वक निर्वाचन को संपन्न कराने की पहली कड़ी प्रशिक्षण है,मास्टर ट्रेनर्स के उचित मार्गदर्शन में आप पूर्ण प्रशिक्षण लें।इसी दौरान कलेक्टर द्वारा कहा गया कि प्रशिक्षणार्थियों की सुविधा के लिए प्रशिक्षण केंद्र में मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई है और प्रशासन के पास पर्याप्त अमला है,जो सेक्टर ऑफिसर्स के साथ संलग्न रहेंगे।इसी के तहत जिन पीठासीन अधिकारियों को रिजर्व टीम की आवश्यकता है वे समय के पूर्व अवगत कराये जिससे मतदान कार्य प्रभावित न हो और सम्पूर्ण मतदान दल आपसी समन्वय से निर्वाचन कार्य पूर्ण करे।इसी के साथ कलेक्टर ने प्रशिक्षणार्थियों को आगामी निर्वाचन कार्य के लिए शुभकामनाएं दी।इस दौरान तहसीलदार झाबुआ संजय गर्ग,मास्टर ट्रेनर्स,प्रशिक्षणार्थी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय