अवैध 3 देशी कट्टे के साथ 2 आरोपी ओर 1 बाल अपचारी को पुलिस ने धरदबोचा


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)


अवैध 3 देशी कट्टे के साथ 2 आरोपी ओर 1 बाल अपचारी को राणापुर पुलिस ने धरदबोचा
                  
झाबुआ/मध्यप्रदेश। लोकसभा निर्वाचन के उपलक्ष्य मे अवैध गतिविधीयो में लिप्त अपराधियो के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक  पद्म विलोचन शुक्ल के द्वारा समस्त थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया था,जिस पर अति.पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वै एवं अनुविभागीय अधिकारी श्रीमति रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी राणापुर शंकरसिहं रघुवंशी की पुलिस टीम बनाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्दैश दिये गये थे,उक्त निर्दैशो के तारतम्य मे थाना रानापुर की टीम के द्वारा 12 अप्रैल को मुखबीर की सुचना पर अलग अलग दबिश देकर तीन बडी प्रभावी कार्यवाही करने में सफलता हासिल की गई।पारा फाटआम रोड पर  बाल अपचारी के कब्जे से 01 अवैध देशी 12 बोर कट्टा व 01 जिंदा कारतुस किमती 10 हजार रुपये का बरामद कर बाल अपचारी के विरुध्द थाना राणापुर पर अप.क्रं.257/2024 धारा 25(2)27 आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया एवं बाल अपचारी को माननीय बाल न्यायालय झाबुआ में पेश किया गया।कुन्दनपुर रोड पर आरोपी अर्जुन पिता रेमसिहं अमलियार निवासी बोडकुई बडी थाना बोरी जिला अलिराजपुर के कब्जे से 01 अवैध देशी 12 बोर कट्टा व 01 जिंदा कारतुस किमती 5 हजार 100 रुपये का बरामद कर आरोपी अर्जुन के विरुध्द थाना राणापुर पर अप.क्रं.258/2024 धारा 25(2)27 आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी अर्जुन को न्यायालय झाबुआ में पेश किया गया।वगई रोड पानी की टंकी के पास आरोपी भुवान पिता किशन वास्केल निवासी बराड तडवी फलिया थाना टाण्डा जिला धार के कब्जे से 01 अवैध देशी 12 बोर कट्टा व 01 जिंदा कारतुस किमती 5 हजार रुपये का बरामद कर आरोपी भुवान के विरुध्द थाना राणापुर पर अप.क्रं.259/2024 धारा 25(2)27 आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी अर्जुन को न्यायालय झाबुआ में पेश किया गया।जप्त मश्रुका 03 देशी 12 बोर कट्टे व 03 जिंदा कारतुस किमती 21 हजार रुपये का जप्त किया गया।सराहनीय कार्य उक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना राणापुर प्रभारी निरीक्षक शंकरसिहं रघुवंशी,सहायक उप निरीक्षक पवन भिण्डे,सहायक उप निरीक्षक हिमांशु चौहान,सहायक उप निरीक्षक कमलेश हाडा,सहायक उप निरीक्षक शैलेन्द्र रघुवंशी,आरक्षक राजेन्द्र,आरक्षक सुरेश,आरक्षक केरमसिंह का महत्वपुर्ण योगदान रहा।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय