कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा नाम निर्देशन की तैयारियों और व्यवस्था के संबंध में जायज़ा


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा नाम निर्देशन की तैयारियों और व्यवस्था के संबंध में जायज़ा

झाबुआ/मध्यप्रदेश।आगामी 18 अप्रैल से शुरू होने वाली नाम निर्देशन की प्रकिया की तैयारियों और व्यवस्था का जायज़ा कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना तथा पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा किया गया।कलेक्टर परिसर में नाम निर्देशन के लिए आने वाले जनप्रतिनिधियों के लिए तय मार्ग, वाहनों की पार्किंग,पर्याप्त मात्रा में बैरिकेडिंग किए जाने के,प्रत्येक स्थान पर सुव्यवस्थित चिन्हांकन,प्रक्रिया में प्रयुक्त होने वाले प्रत्येक स्थान पर सीसीटीवी कैमरा की संपूर्ण व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए गए।इसी के साथ कलेक्टर ने कहा कि इस दौरान आमजन जो अपने कार्यों से परिसर में प्रवेश करते हैं उन्हें परेशानियों का सामना ना करना पड़े और प्रशासन व पुलिस विभाग के बीच समन्वय से शांतिपूर्वक प्रक्रिया संपन्न होगी।पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा यातायात प्रबंधन के इंतजाम पुख़्ता किए जाने और सम्पूर्ण प्रक्रिया में तीन स्टेजेस में बैरिकेडिंग किए जाने हेतु निर्देशित किया।इस दौरान अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.एल कुर्वे,उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यनारायण दर्रो,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ हरिशंकर विश्वकर्मा,एसडीओपी रुपरेखा यादव एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय