स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत पत्रकार,फोटोग्राफर के लिए उत्कृष्ट फोटो प्रतियोगिता का आयोजन


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत पत्रकार,फोटोग्राफर के लिए उत्कृष्ट फोटो प्रतियोगिता का आयोजन

झाबुआ/मध्यप्रदेश। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना के निर्देशानुसार और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत और जिला स्वीप नोडल जितेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरूकता के तहत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला स्तर पर स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत उत्कृष्ट फोटो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत उत्कृष्ट फोटो प्रतियोगिता में भाग लेकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।उत्कृष्ट फोटो का विषय-1.स्वयं के द्वारा खींचा गया फोटो जो कि मतदान करने के लिए प्रेरित करता हो।2. फोटो की श्रेणी -1.महिला मतदाता को मतदान करने के लिए प्रेरित करता हो।2.युवा मतदाता को मतदान करने के लिए प्रेरित करता हो।3.दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाता को मतदान करने के लिए प्रेरित करता हो।4.युगल मतदाता को मतदान करने के लिए प्रेरित करता हो।5.समूह मतदाता को मतदान करने के लिए प्रेरित करता हो।उत्कृष्ट फोटो हेतु पुरस्कार -1.सर्वश्रेष्ठ फोटो को प्रथम पुरस्कार 5 हजार रु द्वितीय पुरस्कार 3 हजार रु तृतीय पुरस्कार 1 हजार रु एवं प्रशंसा पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रदान किया जावेगा।2-सर्वश्रेष्ठ फोटो को जिले की वेबसाईट पर प्रदर्शित किया जावेगा।3-सर्वश्रेष्ठ फोटो को जिले के कैलेंडर में भी शामिल किया जा सकता है।उत्कृष्ट फोटो हेतु नामांकन एवं पात्रता-1.झाबुआ जिले के पत्रकार,फोटोग्राफर प्रतियोगिता मे भाग ले सकते है।2.झाबुआ जिले का मतदाता होना चाहिऐ।3.सहभागी किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ नहीं होना चाहिए।4.एक सहभागी के अधिकतम 03 फोटो स्व प्रमाणीकरण किए हुए मान्य किये जावेगें।5.प्रत्येक फोटो की साइज 4x6 इंच की होनी चाहिए। फोटो के साथ स्थल व दिनांक अंकित किया जावें साथ ही स्वयं का नाम,पता व मोबाईल नम्बर अंकित किया जावे। 6.18 अप्रैल से 15 मई तक फोटो कार्यालय जनपद पंचायत झाबुआ, रानापुर,थांदला,मेघनगर,पेटलावद,रामा मे रखी हुई पेटी मे डाले जा सकते है।7.फोटो पर आमजन को किसी भी प्रकार की आपत्ति नही होना चाहिए,इसका विशेष ध्यान रखा जावें। 8.उत्कृष्ट फोटो हेतु जन सहभागिता के पुरस्कार हेतु अंतिम निर्णय जिला स्तरीय समिति द्वारा 22 मई लिया जावेगा।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय