डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)
झाबुआ/मध्यप्रदेश। घटना 16 मई को मोद नदी पुलिया के पास बाबादेव झाड के पास ग्राम चौरा में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी।जिस पर थाना कोतवाली में मर्ग कायमी उपरांत 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।अज्ञात व्यक्ति की हत्या करने जैसी सनसनीखेज घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा संपूर्ण घटना को गंभीरता से लेते हुए अति.पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे एवं एसडीओपी झाबुआ रूपरेखा यादव के नेतृत्व में टीमें बनाई गई।जिस पर थाना कोतवाली की टीम व्दारा अज्ञात शव की पहचान कराते धन्ना पिता मुन्ना बिलवाल उम्र 25 साल निवासी ग्राम घाटिया का होना पाया गया।दौराने विवेचना चूकि अंधा कत्ल होने से प्रकरण की गंभीरता को देखते हुऐ हर बिंदुओ पर गंभीरता से विवेचना की गई।जिस पर संदेही सुभाष पिता खीमा डिण्डोर उम्र-19 साल निवासी ग्राम मांडली बडी से बड़ी ही सूझबूझ से पुछताछ करने पर उसने हत्या करना स्विकार किया।आरोपी व्दारा बताया कि उसका मृतक की पत्नी से अवैध संबंध के चलते मृतक धन्ना बिलवाल को रात के अंधेरे में सिर में पत्थर मारकर हत्या की गई।जिस पर आरोपी सुभाष को गिरफ्तार कर न्यायालय झाबुआ में पेश किया गया।सरहानीय कार्य-निरी.राजुसिंह बघेल,उनि पल्लवी भाबर,सउनि शैलेन्द्र शुक्ला,सउनि सुरसिहं चौहान,प्रआर.दिलीप डावर,आर.अजित,आर.मुकेश,आर.मनीष पटेल,आर.कुबेरसिहं,आर.कैलाश,आर.अनसिहं आर.गोपाल,आर.राकेश आर.चालक आशिष,सायबर टीम का रहा।
Post a Comment