दुकान के गल्ले में से रूपये चोरी करने वाले आरोपियों को किया पुलिस ने गिरफ्तार


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

दुकान के गल्ले में से रूपये चोरी करने वाले आरोपियों को किया पेटलावद पुलिस ने गिरफ्तार

झाबुआ/मध्यप्रदेश। शुक्रवार को फरियादी मनीष पिता सुरेशचन्द‍ भटेवरा निवासी खवासा तिराहा बामनिया की स्थित किराने की दुकान पर दो अज्ञात व्यक्ति अपनी बाईक से आये ओर दुकान पर विमल लेने के पश्चात वह चले गए थे।थोडी देर बाद एक उसका साथी पुन:दुकान पर सामन लेने के बहाने आया व गल्ले में हाथ डालकर रूपयें चुरा लिये।दुकान को शंका होने पर गुल्लक को चैक करते गुल्लक के अन्दर नगदी रूपयें नहीं दिखने पर पकडा व नाम पता पते पूछते उसने अपने नाम कालु पिता हकरिया कटारा निवासी रतनाली थाना थांदला एवं लक्ष्मण पिता दलसिंह गरवाल निवासी रतनाली थाना थांदला का होना बताने पर उक्त दोनो आरोपियों को चौकी बामनिया पर पेश करने पर फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्र 326/24.05.2024 धारा 380 भादवि का पंजीबद्ध किया गया।चौकी बामनिया द्वारा उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी ली जाकर प्रकरण में चोरी किये गये नगदी 14 हजार 250 रूपयें एवं घटना में प्रयुक्त स्पलेण्डर प्लस कम्पनी की मोटर सायकल किमती करीबन 70 हजार रूपयें की जप्त किया गया एवं आरोपियों को न्यायालय पेटलावद के समक्ष पेश किया गया है।उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी व जप्ती की कार्यवाही में निरीक्षक प्रदीप वाल्टर,उप निरीक्षक अशोक बघेल,प्रधान आरक्षक रविन्द्र अमलियार,आरक्षक दिनेश,आरक्षक लालसिंह एवं आरक्षक विजय सोलंकी की अहम भूमिका रही।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय