आंगनवाडी केन्द्रो का संचालन ग्रीष्म ऋतु के समय मई से जून तक प्रातः08 बजे से प्रात 11 बजे तक


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

आंगनवाडी केन्द्रो का संचालन ग्रीष्म ऋतु के समय मई से जून तक प्रातः08 बजे से प्रात 11 बजे तक

झाबुआ/मध्यप्रदेश। कलेक्टर नेहा मीना के आदेशानुसार जिला झाबुआ अन्तर्गत वर्तमान समय में ग्रीष्म ऋतु के कारण जिले अन्तर्गत संचालित समस्त शासकीय आंगनवाडियों में उपस्थित बालक/बालिकाओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकुल प्रभाव पडने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए आंगनवाडी केन्द्रो का संचालन ग्रीष्म ऋतु के समय (मई से जून-2024) तक प्रातः08 बजे से प्रात 11 बजे तक का मात्र आंगनवाडी केन्द्र पर आने वाले बच्चों के लिए किया गया है एवं समस्त आंगनवाडी कार्यकर्ता/सहायिका/मिनी कार्यकर्ता आंगनवाडी केन्द्र का संचालन प्रातः11बजे से दोपहर 03 बजे तक उपस्थित होकर रिकार्ड संधारण एवं अन्य विभागीय कार्य संपादित करेगे।आंगनवाडी केन्द्र खोलने का समय प्रातः 08 बजे,बच्चों के नाश्ते का समय बच्चो के नाश्ते का समय प्रातः8:30 से 09 बजे तक,बच्चों के भोजन का समय प्रातः10:30 से 11बजे तक,बच्चों की आंगनवाडी केन्द्र से छुट्टी प्रातः11 बजे है।उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय