जीराबाद में शनिवार को हाट बाजार लगा दिया कोरोना को न्योता


 हाट बाजार दे रहे हैं कोरोना को दस्तक प्रशासन मौन

निरंजन शर्मा (एडिटर)


 
 गंधवानी से महेश सिसोदिया
गंधवानी में जीराबाद  में कोरोना काल में हाट बाजार बंद होने के बाद भी  शनिवार को हाट बाजार लगा और बाहरी व्यापारी भी आए।जिससे जीराबाद में कोरोना फैलने का भय ग्रामीणों में वही ग्रामीणों ने भी इस तरह बाहरी व्यापारी आकर बाजार लगते है जिस पर जिम्मेदार मोन बैठे हे।वही अगर जीराबाद में कोरोना फेलता हे तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी।वही जीराबाद में प्रति दिन बाहरी व्यापारि आते है और सड़क किनारो पर दुकान भी लगते है। जिसको कोयि नहि रोकता  उसी को देखकर शनिवार को हाट बाजार लगा दिया और कोरोना को न्योता दिया गया,वही जिम्मेदार शासन प्रशासन सबको दिख रहा है के बाद भी प्रशासन मौन है जीराबाद मैं कोरोना बीमारी फैलती है की जवाबदारी की की रहेगी प्रशासन में आगे आकर शनिवार के दिन विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए हर शनिवार जीराबाद हाट बाजार लगता है.

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय