किसान सम्मान निधि कार्यक्रम आयोजित,शिवराज सरकार देगी 4000 रूपये


निरंजन शर्मा (एडिटर)
लाइव टेलीकास्ट से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से किसानों से बात करी.

महेश सिसोदिया की रिपोर्ट
गंधवानी- भाजपा की सरकार किसानों के हित में अनेको योजनाये चला रही है खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिये केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की शिवराज सरकार मिलकर किसानों के खाते में प्रतिवर्ष सम्मान निधि दस हजार रूपये तीन किस्तों में डालेंगे, इस किसान सम्मान निधि में छह हजार केंद्र सरकार व् चार हजार प्रदेश सरकार के फंड से किसानों को खेती में मदद मिलेगी इस योजना के शुभारम्भ अवसर पर लाइव टेलीकास्ट से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किसानों से बात की व् भरोसा दिलाया भाजपा की सरकार आपके हर सुख दुख में साथ है में सभी किसानों के चेहरे पर मुस्कान देखना चाहता हूँ जब तक मेरा किसान आर्थिक रूप से मजबूत नही होगा मै चेन से नही बैठूंगा .
         उन्होंने पूर्व कमलनाथ की कांग्रेस सरकार को झूठ की फैक्ट्री करार दिया किसान विधेयक बिल के बारे में मुख्यमंत्री ने विस्तार से बताया और किसानों से कहा इस बिल को लेकर कांग्रेस भ्रम फैला रही है किसानों को उनकी उपज कहि भी बेचने का पूरा अधिकार है किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में तहसीलदार सुनील करवरे,नायब नेहा शाह,भाजपा की ओर से शिवपाल आर्य, वरिष्ठ नेता एवं पत्रकार मोहनलाल काग भाजपा महामंत्री राकेश मोटसरा,मयंक खण्डेलवाल,राजेंद्र जैन,शंकरसिंह निगवाल,कांग्रेस की ओर से नेपाल मण्डलोई, कीर्ति राणे, सहित राजस्व विभाग की टीम एवं किसान बन्धु उपस्थित थे
 

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय