आंख मूंदे बैठा पुलिस प्रशासन ले - दे कर चलता अवैध शराब ,खनन ,सट्टा जुआ और गोवंश तस्कर का व्यापार


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

कानवन शंकर राठौड़ की रिपोर्ट
बदनावर पुलिस प्रशासन व अनुविभागीय अधिकारीक क्षैत्र में बदनावर,तिलगारा,कानवन,नागदा,कोद सहित अन्य क्षैत्रो में अवैध शराब बिक्री,मौरम खदान,सट्टा व्यवसाय,मादक पदार्थो का अवैधानिक संचालन कानवन पुलिस थाना सहित अन्य थाना क्षेत्र कि मिली भगत से संचालित होने के कारण क्षैत्र में चोरी नकबजनी कि घटनाक्रम सामने आ रहे हैं।धार जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के सख्त आदेश के बाद भी क्षैत्र में असंवैधानिक गतिविधियों का संचालन हो रहा है।अवैधानिक गतिविधियों के पिछे राजनैतिक दलों के नेताओं का संरक्षण प्राप्त होने के कारण कानूनी कार्रवाई में जेब गरम का आइडिया उच्च स्तर के लोगों के द्वारा किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन व अन्य विभागों के अधिकारीयों के द्वारा उचित कार्रवाई नहीं करने पर मप्र शासन के राजकिय खजाने की दंडित राशि के भुगतान के बजाय विभागीय अधिकारियों में अवैधानिक गतिविधियों के संचालन की मौखिक मंजूरी के बाद प्राप्त फर्जी रकम (रुपए) का बंटवारा किए जाने की बात जंग जाहिर हो रही है।मप्र विधानसभा उपचुनाव के बाद  बदनावर सहित अन्य क्षैत्रो में सट्टटा जुुंआ और शराब के गांजा का भी कारोबार संचालित किया जा रहा है


रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय