कोरोना से बचाव में हो रही लापरवाही बाज़ारो में लोगों का हुजूम उमड़ता-प्रशासनिक सख्ती बहुत जरूरी


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)

थांदला,झाबुआ/निरंजन भारद्वाज(संपादक)
जिले में कोरोना महा मारी आहिस्ता आहिस्ता फिर से पैर पसारती हुई नजर आने लगी है,किन्तु प्रसाशन ओर आम लोग इससे बेखबर ओर लापरवाह बने हुए है।जिले में शासन द्वारा एक ओर जहां निर्धारित की गई गाइड लाइन का पालन करने में लोगो की रुचि नही दिखाई देती है,वही ऐसा लगता है कि प्रशासन ने भी लोगो को अपने हाल पर छोड़ रखा है शायद इसीलिए न तो शासकीय स्तर पर शासन की गाइड लाइन का पालन कराए जाने के सम्बंध में कड़ाई बरती जा रही है ओर न ही अर्धशासकीय स्तर पर कार्य करने वाली संस्थाओ द्वारा ही इस संबंधी अपने कर्तव्यों का पूरे तोर पर पालन किया जा रहा है।जिला में हालात यह है कि हाटबाजारों,मेलो,सार्वजनिक रूप से आयोजित कार्यक्रमो एवम निजी आयोजनों में कोरोना गाइड लाइन की धज्जिया उड़ाई जा रही है तथा बाज़ारो में लोगों का हुजूम उमड़ता हुआ देखा जा सकता है।यही नही बल्कि बैंक परिसरों में भी ऐसी ही भीड़ की स्थिति बनना आम बात हो गई है।जिलेे से संचालित होनेे वाले छोटे चार पहिया वाहनों में तो ऐसा लगता है कि जैसे इनमें शासन की गाइड लाइन की धज्जिया उड़ाए जाने की होड़ मची हुई है।शासकीय आकड़ो के अनुसार जिले में अभी तक 27 लोगो की  कोरोना से मौत हो चुकी है।जबकि समीपस्थ आलीराजपुर जिला में ताजे के आकड़ो के अनुसार 16 लोग कोरोना से मारे जा चुके है।कोरोना वायरस(कोविड19)की आज तक की स्थिति के बारे में संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा कल जारी किये गए बुलेटिन के अनुसार झाबुआ जिले में कल तक कुल पॉजिटिव केस 2706 थे,इनमें से 2648 मरीज स्वस्थ हुए और कुल एक्टिव केस 31बने हुए हैं।इस दौरान 5 नए प्रकरण भी सामने आए है।जबकि आलीराजपुर में  कल तक कुल पॉजिटिव केस की संख्या 1389 थी जिनमेसे 1334 स्वस्थ हुए और यहाँ कुल एक्टिव केस की संख्या 39 है।यहां 3 प्रकरण नए भी मिले है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गए बुलेटिन के अनुसार दोनों जिलो में कोरोना से मरने वालों की संख्या 43 है।किंतु वास्तविक आंकड़े निष्चित रूप से कुछ और ही बयान करेंगे। क्योकि  पिछले एक साल के दौरान इन जिलों में कोरोना पॉजिटिव पाए गए कई लोगों की मध्यप्रदेश के इंदौर सहित गुजरात राज्य के दाहोद ओर अहमदाबाद में इलाज के दौरान मृत्यु हुई है।प्रदेश में बीमारी के व्यापक रूप से पैर पसारने के इस चुनौती पूर्ण वक्त में जिला प्रशासन द्वारा कोरोना की शासकीय गाइड लाइन का सख्ती से पालन  कराया जाना अत्यंत आवश्यक है।ताकि जिले में विषम परिस्थिति निर्मित नही होने पाए। 
 

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय