रतलाम जिले के प्रत्येक गांव में पहुंचेगा वैक्सीनेशन दल,शत प्रतिशत पूरा होगा प्रथम डोज


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)
रतलाम ~[जगदीश राठौर अरण्यपथ न्यूज़ ]~ रतलाम जिले में आगामी 4 दिनों के दौरान प्रत्येक गांव में वैक्सीनेशन दल पहुंचेंगे तथा कोरोना वैक्सीनेशन प्रथम डोज कार्य शत प्रतिशत पूरा कर लिया जाएगा।तय कार्ययोजना के अनुसार 22 सितंबर से 4 दिनों तक प्रत्येक दिन 250 गांवों में 250 वैक्सीनेशन दल पहुंचेंगे,कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि जिले में 90% पात्र व्यक्तियों को प्रथम डोज लगाया जा चुका है जिला प्रशासन का मानना है कि जिले से लगभग 3 से 4% लोग पलायन कर गए होंगे लेकिन करीब 60 हजार व्यक्तियों का प्रथम डोज वैक्सीनेशन अभी होना है।कलेक्टर ने बताया कि आगामी 4 दिनों के अभियान में वैक्सीनेशन दल जिले के सभी गांवों में पहुंच जाएंगे बचे हुए लोगों का वैक्सीनेशन करेंगे जो लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर नहीं आते हैं उनके घर पहुंचकर वैक्सीनेशन किया जाएगा और शाम को गांव की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ,ग्राम प्रधान ,सचिव ,पटवारी से प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाएगा कि गांव में अब कोई भी पात्र व्यक्ति प्रथम डोज वैक्सीनेशन के लिए शेष नहीं है और जो बचा है उसे कोई समस्या होने से वैक्सीनेट नहीं किया जा सकता।योजना के मुताबिक गांव से ही प्रमाण पत्र लिया जाएगा कि उस गांव में वैक्सीनेशन के लिए अब कोई व्यक्ति शेष नहीं बचा जब तक गांव प्रमाण पत्र नहीं देगा तब तक उस गांव को शत-प्रतिशत प्रथम डोज वैक्सीनेट नहीं माना जाएगा।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय