अप डाउन कर रहे अधिकारी और कर्मचारी लगा रहे हैं शासन को चुना


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

रतलाम ~[जगदीश राठौर अरण्यपथ न्यूज़ ]~ मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के आलोट में अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी 200 किलोमीटर दूर से आकर नौकरियां करते हैं । ये लोग ऑफिस में क्या कार्य करते होंगे समझ से परे है।समाजसेवी अमित चौधरी ने ज्ञापन देते हुए बताया सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा आलोट में मदद शाखा प्रबंधक एम एल चौहान मंदसौर से अप डाउन करते हैं कोरोना कॉल में भी इन्होंने ग्राहकों एवं परिवार की चिंता न करते हुए नौकरी की । जो लोग प्रतिदिन आना-जाना कर रहे हैं वह विभाग और जनता की आंख में धूल झोंक रहे हैं शासन से मकान किराए की राशि भी ले रहे हैं तथा शासन और बैंक को चूना लगा रहे ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होना चाहिए 

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय