विश्व मलेरिया दिवस के अन्तर्गत रैली एंव नुक्कड़ नाटक का आयोजन


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)
झाबुआ ~[अरण्यपथ न्यूज़ नेटवर्क म.प्र/छ.ग]~ विश्व मलेरिया दिवस के आयोजन के अंतर्गत मलेरिया रोग के बचाव संबंधी रैली एंव नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया । रैली एंव नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मलेरिया उन्मूलन को ध्यान में रखते हुए जन समुदाय में मलेरिया बीमारी के कारण, लक्षण एंव उनसे बचाव के संबंध में जन-जागृति लाकर रोग की रोकथाम की जानकारी दी गई। जन-जागरूकता रैली को मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी जिला झाबुआ, डॉ.जे.पी.एस .ठाकुर द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर प्रचार-प्रसार हेतु रवाना किया गया। जागरूकता रैली स्थानीय झाबुआ शहर के राजवाड़ा चौक से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से निकलकर बस स्टेण्ड पर सम्पन्न की गई । जागरूकता रैली में मेगा माईक से मलेरिया रोग के नियंत्रण संबंधी प्रचार-प्रसार किया गया एंव पोस्टर,पम्पलेट्स का वितरण किया गया। रैली के दौरान स्थानीय राजवाड़ा चौक एंव बस स्टेण्ड पर जनरल नर्सिग प्रशिक्षण केन्द्र की स्टॉफ प्रशिक्षणार्थी (जी.एन.एम) द्वारा मलेरिया रोग के कारण, बचाव व निदान के संबंध में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया । नुक्कड़ नाटक के प्रदर्शन को बस-स्टेण्ड पर उपस्थित नागरिकों के द्वारा देखा गया।आयोजित रैली में जिला स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ.एस.एस.गडरिया, डॉ.जितेन्द्र बामनिया, जिला क्षय अधिकारी,.जिला चिकित्सालय झाबुआ, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री आर.आर. खन्ना, जिला मलेरिया अधिकारी श्री डी.एस.सिसोदिया, श्री जितेन्द्र बघेल, व्हीबीडी जिला सलाहकार ,सहायक मलेरिया अधिकारी श्रीमती किरण मंडलौई, उपस्थित रहें ।जनरल नर्सिग प्रशिक्षण केन्द्र की सभी प्रशिक्षणार्थी (जी.एन.एम/बीएसी) द्वारा मलेरिया रोग के कारण, बचाव व निदान के संबंध में नारें का वाचन कर पम्पलेट्स एंव पोस्टर का प्रदर्शन कर जन-जागरूकता का प्रयास किया गया । 




रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय