27 अप्रेल को इन स्थानों पर संजीवनी स्वास्थ्य शिविर आयोजित होंगे


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)


झाबुआ ~[अरण्यपथ न्यूज़ नेटवर्क म.प्र/छ.ग]~27 अप्रेल को इन स्थानों पर संजीवनी स्वास्थ्य शिविर आयोजित होंगे,शिविर स्थल पर ग्रामीणजन निःशुल्क अपने स्वास्थ्य की जांच,ईलाज,आयुष्मान कार्ड, संजीवनी कार्ड बना सकेंगे।कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि संजीवनी कैम्प 27 अप्रेल को जिले के सभी विकास खण्डों मे निर्धारित स्थान पर आयोजित किए जाए। जिसके लिए पर्याप्त व्यवस्था डॉक्टर्स की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जावे। ग्रामीण क्षेत्रों में इन कैम्पों के माध्यम से अधिक से अधिक ग्रामीणों का स्वास्थ्य चेकअप किया जाए। बीमारी की अवस्था में ईलाज उपलब्ध कराया जाए। इसके अतिरिक्त महत्वपूर्ण ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड शतप्रतिशत बन जाए। ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। 27 अप्रेल को जहां संजीवनी स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएगें जिसमें विकास खण्ड मेघनगर में सजेली मालजी साथ,फुट तालाब,पीपलखूंटा,झाबुआ क्षेत्र में चारोलीपाडा, कालापीपल, डूमपाडा,फूलधावडी,रामा विकास खण्ड में नवापाडा,बावडी, दौलतपूरा, रामा, पेटलावद विकास खण्ड में गेहन्दी छायन वेस्ट, पिठडी, रताम्बा, टेमरिया,राणापुर विकास खण्ड में भुतबयडा,धामनी चमना,कालापन,अबेराव,थांदला विकास खण्ड में झारणी,सेमलिया, बडा जुलवानिया, रनी में आयोजित होंगे। कलेक्टर मिश्रा ने आव्हान किया है कि इस संजीवनी कैम्प में अधिक से अधिक ग्रामीण उपस्थित होकर अपना स्वास्थ्य चेकअप करवाए। अपना आयुष्मान कार्ड बनाए। इस संबंध में कोई समस्या हो तो अवगत कराया जा सकता है।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय