नशा मुक्ति अभियान के तहत अलीराजपुर पुलिस की बडी कार्यवाही।चांदपुर मे टेंकर से निकली अवैध शराब


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)



नशा मुक्ति अभियान के तहत अलीराजपुर पुलिस की बडी कार्यवाही।चांदपुर मे टेंकर से निकली अवैध शराब 

पंजाब हरियाणा होती हूई गुजरात ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब पकडाई।3402 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती 31.50 लाख रू0 एवं प्रयुक्त टैंकर जप्त किया गया।

नशा मुक्ति अभियान के तहत अलीराजपुर पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी।  

आलीराजपुर [ मनीष अरोडा अरण्यपथ न्यूज]

अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री म0प्र0 शासन एवं पुलिस महानिदेशक म0प्र0 के द्वारा प्रदेशस्तर पर समस्त जिलों में नशा मुक्ति अभियान चलाये जानें के निर्देश के तहत अलीराजपुर पुलिस के द्वारा भी नशा मुक्ति अभियान चलाया हुआ है, जिसके तहत अलीराजपुर पुलिस की हरस्तर के नशे के कारोबार पर कडा प्रहार कर ध्वस्त किये जानें की लगातार कार्यवाही जारी है। इसी कढी मे 12 अक्टूबर की रात्रि मे थाना चांदपुर क्षैत्रान्तर्गत चैंकिग के दौरान अवैध शराब के विरूद्ध बडी कार्यवाही की गई है।थाना चान्दपुर पुलिस टीम के द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत चैंकिग की कार्यवाही की जा रही थी,जिसमें हर आने-जाने वाले वाहनों को बहुत गंभीरता से एवं सजगता से चैकिंग करने के परिणामस्वरूप चांदपुर पुलिस टीम के द्वारा के गुजरात की ओर जा रहे केमीकल टेंकर को रोका गया। उक्त केमीकल टेंकर की सूक्ष्मता से जांच करते, केमीकल टेंकर के अंदर बडी चतुराई से बडी मात्रा में अवैधरूप से अंग्रेजी शराब की खेप गुजरात परिवहन कर ले जाई जा रही थी,जिसे चांदपुर पुलिस टीम के द्वारा सूक्ष्मता से जांच करते उक्त टेंकर में 1.Mc dowells whisky-108 पेटी कीमती 11.70 लाख लगभग ( 1 पेटी कीमत 10,800 लगभग) 2.Naina whisky - 210 पेटी कीमती 15.50 लाख( 1 पेटी कीमत 7200) 3.999 whisky- 60 पेटी कीमती 4.30 लाख लगभग(1 पेटी कीमत 7200) इस प्रकार कुल 3402 लीटर शराब कीमती 31.50 लाख रूपये एवं अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त टेंकर, जिसकी कीमत 19 लाख रू0 का जप्त कर 02 आरोपी- जगदीश पिता दालचंद पुरोहित 45 साल एवं नाथुसिंह पिता तेजसिंह राजपुत 32 साल, निवासी उदयपुर राजस्थान को गिरफतार करनें में सफलता प्राप्त हुई है।चांदपुर पुलिस के द्वारा उक्त आरोपीगणों के विरूद्ध थाना चांदपुर मे अपराध क्रमांक 214/2022,धारा 34-2,46 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर जांच मे लेते हुये आरोपीगणों का पुलिस रिमाण्ड लिया गया है।अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया कि अलीराजपुर पुलिस की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत अलीराजपुर पुलिस के द्वारा गंभीरता से कार्यवाही की जा रही है, किसी भी स्तर पर नशे के कारोबार एवं अवैध शराब के कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों को को बख्शा नहीं जावेगा, इनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जावेगी। नशा मुक्ति अभियान के तहत आगे भी इसी प्रकार कार्यवाही जारी रहेगी। उपरोक्त कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रृद्धा सोनकर,थाना प्रभारी चांदपुर उनि मोहन डावर एवं उनके अधीनस्थ टीम के द्वारा की गई है। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर ने कार्यवाही के लिये पूरी टीम को बधाई दी एवं विभागीय प्रक्रिया अनुसार पुरस्कृत करनें की घोषणा भी की है।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय